9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रणबीर कपूर को कंडोम गिफ्ट देने की बात सुन दीपिका पर भड़क गए थे ऋषि कपूर, कही थी ये बात

करण जौहर के चर्चित टॉक शो कॉफी विद करण में दीपिका पादुकोण और सोनम कपूर ने रणबीर कपूर को लेकर कही थी ऐसी बात नाराज हो गई थे पिता ऋषि कपूर

2 min read
Google source verification

image

Pratibha Tripathi

Sep 08, 2021

Deepika Padukone

Deepika Padukone

नई दिल्ली। ऋषि कपूर अब इस दुनिया में नहीं हैं, 30 अप्रैल 2020 को उनका निधन हो गया। ऋषि कपूर के बारें में बात करें, तो हर कोई जानता है कि वो फिल्मों के साथ साथ अपने बेबाकी बयानों के लिये भी जाने जाते थे, कई बार उन्होने ट्वीटर पर ऐसे बयान दिए थे जिसके चलते मीडिया में सुर्खियां बटोरी थी, एक बार तो ऋषि कपूर ने दीपिका पादुकोण और सोनम कपूर को लेकर भी ऐसी बातें कह दी थी जो लंबे समय तक चर्चा का विषय बनी रही।

क्या है मामला
दरअसल ये मामला साल 2010 का है, जब करण जौहर के चर्चित टॉक शो कॉफी विद करण में दीपिका पादुकोण और सोनम कपूर दोनों दिखाई दी थी। शो में करण ने दीपिका से रणबीर कपूर को लेकर कुछ सवाल पूछे जिसके बाद उन्होंने गिफ्ट में क्या चीज देना चाहेंगी इसके बारे में पूछा, तो इस पर एक्ट्रेस ने कहा कि मैं रणबीर को एक कंडोम का पैकेट उपहार में देना चाहूंगी, क्योंकि इन चीजों का इस्तेमाल वो इस्तेमाल बहुत ज्यादा करते हैं, साथ ही दीपिका ने ये भी कहा था कि रणबीर को किसी कंडोम कंपनी का विज्ञापन करना चाहिये।

सोनम ने भी किया था सपोर्ट
दीपिका पादुकोण के कहे इन शब्दों के बाद भले सोनम कपूर हैरान हो गई थी लेकिन उन्होने भी दीपिका का पूरा सपोर्ट किया था।

गुस्सा हो गये थे ऋषि कपूर
जब यह शो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो ऋषि इन दोनों एक्ट्रेस द्वारा अपने बेटे के बारे में ऐसी बातें सुनकर भड़क गये थे, उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था कि दोनों की ऐसी बातें उनके क्लास को दिखाती है, ऋषि कपूर ने ये भी कहा था कि इन दोनों को इस तरह की बातों को करनी जगह अपने करियर पर ज्यादा ध्यान देना चाहिये, बॉलीवुड एक्टर इतने गुस्से में आ गए थे कि इसके बाद भी वो रूके नही बल्कि ये भी कहा कि दोनों एक्ट्रेस को इस शो में उनके नाम से नही बल्कि पिता की उपलब्धियों की वजह से बुलाया गया था, क्योंकि दोनों ने अभी तक खुद कुछ भी हासिल नहीं किया है।