
jackie shroff and Anil kapoor
एक्टर जैकी श्रॉफ और अनिल कपूर की जोड़ी बॉलीवुड की बेहतरीन जोड़ियो में शुमार की जाती है। दोनों ने साथ में कई फिल्मों में काम किया है। जैकी ने इन फिल्मों में ज्यादातर बड़े भाई का किरदार निभाया है और अनिल छोटे भाई के रोल में नजर आए हैं। ये दोनों फिल्म 'परिंदा' में भी साथ थे। इस फिल्म को 30 साल पूरे हो रहे हैं। यह मूवी 3 नवंबर को रिलीज हुई थी। इस फिल्म में एक शॉट के लिए जैकी ने अनिल को 17 थप्पड़ मारे थे।
दरअसल,फिल्म के निर्देशक विधु विनोद चोपड़ा ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में अनुराग कश्यप, विधु विनोद चोपड़ा, अनिल कपूर और जैकी श्रॉफ नजर आ रहे हैं। जैकी इस वीडियो में बात करते हुए की रहे हैं कि कैसे एक शॉट के लिए अनिल अपने बड़े भाई से थप्पड़ खा रहे हैं और विधु चाहते थे कि अनिल के चेहरे पर एकदम सही एक्सप्रेशन होने चाहिए।
जैकी ने कहा,'एक बड़े भाई के तौर पर मुझे अपने भाई को थप्पड़ मारना था। पहले शॉट को डायरेक्टर ने ओके भी कर दिया था और उसके चेहरे पर भाव भी एकदम ठीक थे। लेकिन, अनिल ने कहा था कि नहीं मुझे एक और मारो। मैंने उसे मारा। उसने फिर कहा कि आप फिर मारो तो मैंने उसे उस सीन के लिए 17 थप्पड़ मारे थे। मुझे उसे वाकई में थप्पड़ मारने ही पड़े क्योंकि आप हवा में चांटा मारकर एक्टर्स से अच्छा रिएक्शन नहीं ले सकते हो।'
Published on:
01 Nov 2019 02:41 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
