15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जब सलमान ऐश्वर्या के नहीं बल्कि इस एक्ट्रेस के घर पहुंचे थे शादी का प्रपोजल लेकर लेकिन..

इस वीडियो में सलमान कई खुलासे करते नजर आ रहे हैं।

2 min read
Google source verification

image

Mahendra Yadav

Jul 05, 2018

salman khan

salman khan

बॉलीवुड के टाइगर सलमान खान इन दिनों दबंग टूर पर हैं। फिलहाल वे यूएस में दबंग टूर पर हैं। उनके साथ अभिनेत्री कैटरीना कैफ और जैकलीन फर्नांडीस भी इस टूर पर हैं। इस बीच सलमान का एक बहुत पुराना वीडियो वारयरल हो रहा है। इस वीडियो में सलमान बिल्कुल अलग अंदाज में दिख रहे हैं। उनकी आवाज भी बदली हुई है और पतले—दुबले दिख रहे हैं। वीडियो में आप देख सकते हैं कि सलमान का इंटरव्यू ले रही होस्ट भी उन्हें वजन को लेकर छेड़ रही हैं। इस वीडियो में सलमान कई खुलासे करते नजर आ रहे हैं। यह इंटरव्यू 1992 का है।

खुद को बताया आमिर:
इंटरव्यू की शुरुआत में जब होस्ट कहती हैं सलमान वेकलम तो सलमान खुद को आमिर बताते हैं। जब होस्ट ने सलमान से इसका कारण पूछा तो उन्होंने कहा कि हम जहां भी जाते लोग मेरे लिए नहीं बल्कि आमिर खान के लिए शोर मचाते हैं। वीडियो में सलमान खान आमिर खान, जूही चावला, रवीना टंडन, दिव्या भारती जैसे कई सितारों के बारे में बात करते हुए नजर आ रहे हैं।

सलमान का बिल्कुल अलग अंदाज:
इस वीडियो में सलमान खान बिल्कुल अलग अंदाज में नजर आ रहे हैं। एक बार तो आपको लगेगा ही नहीं कि यह सलमान खान ही हैं। सलमान सभी सवालों का एकदम सीधे-सीधे जवाब दे रहे हैं।

जूही चावला के पिता से की थी शादी की बात:
सलमान इस वीडियो में जूही चावला के बारे में बात कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जूही बहुत ही स्वीट हैं और अडॉरेबल लड़की हैं। साथ ही उन्होंने इस बात का भी खुलासा किया कि वह जूही के पिता से शादी के बारे में बात करने गए थे। हालांकि सलमान ने मुंह बनाते हुए कहा कि जूही के पिता ने उनका प्रपोजल स्वीकार नहीं किया। सलमान ने कहा पता नहीं उनको क्या चाहिए।