
Kangana Ranaut: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत हिमाचल प्रदेश के मंडी से BJP की लोकसभा कैंडिडेट हैं। लोकसभा चुनाव 2024 में बीजेपी के लिए कैंपेनिंग करने में जुटी कंगना रनौत को बॉलीवुड की कॉन्ट्रोवर्सी क्वीन भी कहा जाता है।
इस बीच उनका एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें वो मीडिया रिपोर्टर पर भड़कती दिख रही हैं। ये वीडियो तेजी से सोशल मीडिया छाया हुआ है।
यह भी पढ़ें: ट्रांसपेरेंट ड्रेस में ईशा गुप्ता ने दिखाया अपना बोल्ड अवतार, 36 सेकंड का वीडियो वायरल
ये वीडियो एक पुरानी प्रेस कॉन्फ्रेंस का है। इसमें एक्टर राजकुमार राव भी उनके साथ दिख रहे हैं। ये ये वीडियो फिल्म Judgementall Hai Kya के प्रमोशन का है। इसमें बॉलीवुड की फायरब्रांड एक्ट्रेस कंगना रनौत एक रिपोर्टर को खरी-खरी सुनाती दिख रही हैं।
कंगना रनौत वायरल वीडियो में कहती हैं-’आप मेरी फिल्म मणिकर्णिका का बहिष्कार कर रहे हैं। आप कह रहे हैं कि मैंने ये फिल्म बनाकर गलती की है। आप मुझे कट्टरवादी कह रहे हैं क्योंकि मैंने राष्ट्रवाद पर फिल्म बनाई है।’
इसके बाद पत्रकार उन्हें टोकते हुए कहता है कि वो उनके साथ नाइंसाफी कर रही हैं और उन्हें चुप कराने की कोशिश कर रही हैं। इसके बाद मामला काफी बढ़ जाता है और कुछ लोगों को बीच-बचाव करने के लिए आना पड़ता है। यहां देखिए ये वायरल वीडियो:
वर्क फ्रंट की बात करें तो कंगना रनौत बहुत जल्द फिल्म 'इमरजेंसी' में दिखाई देंगी। इसमें वो लेट पीएम इंदिरा गांधी के किरदार में दिखेंगी। ये इसी साल जून में रिलीज हो सकती है।
Updated on:
27 Apr 2024 11:48 am
Published on:
27 Apr 2024 11:47 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
