29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जब सलमान के सामने रोने लगे करण जौहर और की यह रिक्वेस्ट

सलमान ने करण की फिल्म 'कुछ कुछ होता है' में काम किया था।

2 min read
Google source verification
जब सलमान के सामने रोने लगे करण जौहर और की यह रिक्वेस्ट

करण जौहर और सलमान खान भी अच्छे दोस्त हैं। बता दें कि सलमान ने करण की फिल्म 'कुछ कुछ होता है' में काम किया था। एक बार करण ने इस फिल्म से जुड़ा एक किस्सा भी बताया था। एक बार सलमान खान और करण जौहर अभिनेता चंकी पांडे की पार्टी में मिले थे।

जब सलमान के सामने रोने लगे करण जौहर और की यह रिक्वेस्ट

तब सलमान ने करण से कहा, 'मैनें सुना है तुम कुछ कुछ होता है' शुरू कर रहे हो। सलमान ने करण को फिल्म की कहानी सुनाने के लिए कहा। सलमान ने स्क्रीप्ट सुनने के बाद फिल्म के लिए हां कर दी। फिल्म की शूटिंग शुरू हो गई।

जब सलमान के सामने रोने लगे करण जौहर और की यह रिक्वेस्ट

उस वक्त सलमान खान फिल्म 'हम दिल दे चुके सनम' की शूटिंग भी कर रहे थे। एक दिन सलमान इस फिल्म की शूटिंग से सीधे 'कुछ कुछ होता है' की शूटिंग पर पहुंच गए। उस दौरान सलमान ने सफेद रंग की फटी जीन्स औश्र टीशर्ट पहनी हुई थी।

जब सलमान के सामने रोने लगे करण जौहर और की यह रिक्वेस्ट

करण को गाना शूट करना था 'साजनजी घर आए..।' सलमान ने कहा कि वह इस जीन्स टीशर्ट में ही गाना शूट करेंगे। इस पर करण ने कहा कि उन्हें दुल्हें कपड़े पहनने हैं।

जब सलमान के सामने रोने लगे करण जौहर और की यह रिक्वेस्ट

सलमान नहीं माने तो करण की आंखोें में आंसू आ गए। करण ने आंखों में आंसू लिए सलमान से ब्लैक सूट पहनने की रिक्वेस्ट की। आखिरकार सलमान ने करण जौहर की बात ली।