
salman khan, katrina kaif
दबंग स्टार सलमान खान ( Salman Khan ) बॉलीवुड इंडस्ट्री में अभिनेत्री कैटरीना कैफ ( Katrina Kiaf ) के लिए किसी गॉड फादर से कम नहीं हैं। उन्होंने हमेशा कैट का साथ दिया है। चाहे समय बुरा हो या फिर अच्छा। दोनों ही एक-दूसरे के बेहद करीब भी बताए जाते हैं। यहां तक शुरुआत में दोनों के अफेयर की खबरें भी सामने आई थी। लेकिन इसके बाद कैटरीना ( katrina Kiaf ) , रणबीर कपूर ( Ranbir kapoor ) के साथ रिलेशनशिप में रही। रणवीर से अफेयर के दौरान कैट की कई फिल्में फ्लॉप हुई और एक बार उन्हें सलमान की सरण लेनी पड़ी। इसके बाद उन्होंने दबंग स्टार के साथ 'टाइगर जिंदा है' और 'भारत' जैसी सफल मूवी की।
View this post on InstagramA post shared by bollywood_newso (@bollywood_newso3) on
कैटरीना ने लिया था लाई डिटेक्टर टेस्ट
सलमान और कैटरीना कैफ का लॉकडाउन के बीच एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में दोनों शादी को लेकर सवाल—जवाब कर रहे हैं, जिसमें कैटरीना, सलमान को बता रही हैं कि उनके पास अभी भी शादी के लिए वक्त है। ये वीडियो बिग बॉस के सीजन 12 का है, जिसमें शो के सेट पर सलमान के साथ कैटरीना भी मौजूद हैं। वीडियो में सलमान के पीछे हरी और लाल लाइट जल रही हैं और कैट उनका 'लाई डिटेक्टर' टेस्ट ले रही हैं।
अभी भी शादी कर सकते हो
वीडियो में कैटरीना ने सलमान से पूछा आप शादी कब करोगे तो उन्होंने जवाब दिया कि मेरी शादी की उम्र निकल गई है। इस पर कैटरीना ने कहा कि आप अभी शादी कर सकते हो।
लॉकडाउन के रिलीज कर चुके हैं तीन गाने
बात करें सलमान के वर्कफ्रंट की तो लॉकडाउन के बीच 'प्यार करोना', 'तेरे बिना' और 'भाई भाई' जैसे तीन सॉन्ग रिलीज कर चुके हैं। जिसकी शूटिंग उन्होंने अपने पनवेल फॉर्महाउस पर की। 'तेरे बिना' सॉन्ग में उनके साथ अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस रोमांस करती नजर आईं।
Published on:
10 Jun 2020 05:37 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
