नई दिल्लीPublished: Aug 02, 2021 03:08:27 pm
Pratibha Tripathi
फिल्म की शूटिंग के दौरान मीना कुमारी को डाकूओ ने घेर लिया था, और नुकीले चाकू से मांगा था अपने हाथ पर मीना कुमारी का ऑटोग्राफ।
नई दिल्ली ।बॉलीवुड की सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्रियों में से एक रही मीना कुमारी ने कई ऐसी फिल्में दी हा जो सुपरहिट होने के साथ यादगार बन गई है। उन्ही में से एक फिल्म है पकीजा, इस फिल्म का नाम जब जब लिया जाएगा तब तब अभिनेत्री का जिक्र जरूर किया जाएगा। फिल्मों के जानकार भी इस बात को मानते हैं कि , ''जिस तरह से शाहजहां ने ताजमहल बना कर मुमताज़ के नाम को हमेशा-हमेशा के लिए अमर कर दिया, वैसे ही कमाल अमरोही ने 'पाकीज़ा' बना कर मीना कुमारी को अमर बना दिया।''