scriptWhen Meena Kumari gave autograph on robber hand with a knife | जब मीना कुमारी ने डाकू के हाथ पर नुकीले चाकू से लिख दिया अपना नाम, कार से उतरने के लिए कर दिया था मना | Patrika News

जब मीना कुमारी ने डाकू के हाथ पर नुकीले चाकू से लिख दिया अपना नाम, कार से उतरने के लिए कर दिया था मना

locationनई दिल्लीPublished: Aug 02, 2021 03:08:27 pm

Submitted by:

Pratibha Tripathi

फिल्म की शूटिंग के दौरान मीना कुमारी को डाकूओ ने घेर लिया था, और नुकीले चाकू से मांगा था अपने हाथ पर मीना कुमारी का ऑटोग्राफ।

Meena Kumari
Meena Kumari

नई दिल्ली ।बॉलीवुड की सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्रियों में से एक रही मीना कुमारी ने कई ऐसी फिल्में दी हा जो सुपरहिट होने के साथ यादगार बन गई है। उन्ही में से एक फिल्म है पकीजा, इस फिल्म का नाम जब जब लिया जाएगा तब तब अभिनेत्री का जिक्र जरूर किया जाएगा। फिल्मों के जानकार भी इस बात को मानते हैं कि , ''जिस तरह से शाहजहां ने ताजमहल बना कर मुमताज़ के नाम को हमेशा-हमेशा के लिए अमर कर दिया, वैसे ही कमाल अमरोही ने 'पाकीज़ा' बना कर मीना कुमारी को अमर बना दिया।''

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.