scriptWhen Nargis kissed sunil dutt gifted saris and decorated in wardrobe | सुनील दत्त की एक भी दी हुई साड़ी नहीं पहनती थीं नरगिस, बस चूमकर अलमारी में रख देती थीं | Patrika News

सुनील दत्त की एक भी दी हुई साड़ी नहीं पहनती थीं नरगिस, बस चूमकर अलमारी में रख देती थीं

Published: Nov 25, 2021 11:50:38 pm

Submitted by:

Archana Pandey

सुनील नरिगस से बेहद प्यार करते थे। ऐसे में वो जब भी बाहर जाते थे तो नरगिस के लिए साड़ी जरूर लेकर आते थे। लेकिन नरगिस उन साड़ियों को पहनने की बजाय उन साड़ियों को चुमकर अलमारी में रख देती थीं।

When Nargis kissed sunil dutt gifted saris and decorated in wardrobe
Sunil Dutt and Nargis
नई दिल्ली: बॉलीवुड के फेमस एक्टर संजय दत्त (Sanjay Dutt) के पिता सुनील दत्त और नरगिस (Sunil Dutt and Nargis) से जुड़े कई फेमस किस्से हैं। जिनके बारे में जानने लिए फैंस हमेशा बेताब रहते हैं। ऐसे में आज हम आपको दोनों से जुड़े एक बेहद खूबसूरत और दिलचस्प किस्से के बारे में बता रहे हैं। जिसमें नरगिस कभी अपने पति सुनील दत्त की दी हई एक भी साड़ी नहीं पहनती थीं और चुमकर बस अलमारी में रख देतीं थीं। लेकिन ऐसा वो क्यों करतीं थीं। आइये इसके बारे में जानते हैं।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.