scriptWhen Hrithik Roshan thought Aishwarya just pretty face with no talent | ऐश्वर्या को लेकर ऋतिक रोशन के मन में थी ये बड़ी गलतफहमी, ‘धूम 2’ के दौरान ऐसे हुई दूर | Patrika News

ऐश्वर्या को लेकर ऋतिक रोशन के मन में थी ये बड़ी गलतफहमी, ‘धूम 2’ के दौरान ऐसे हुई दूर

Published: Nov 25, 2021 05:08:51 pm

Submitted by:

Archana Pandey

फिल्म ‘धूम 2’ में एंट्री पाकर ऋतिक बहुत खुश थे। लेकिन में ऐश्वर्या राय के साथ काम करने के लेकर ऋतिक के मन में कोई खुशी नहीं थी। इसके पीछे की वजह थी ऋतिक रोशन के मन में ऐश्वर्या को लेकर बसी ये गलतफहमी। आइये जानते हैं इस बारे में।

When Hrithik Roshan thought Aishwarya just pretty face with no talent
Hrithik Roshan and Aishwarya Rai
नई दिल्ली: बॉलीवुड के ग्रीक गॉड माने जाने वाले ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) ने अपनी एक्टिंग और अलग अंदाज से लोगों के दिलों में अपनी एक खास पहचान बनाई है। उन्होंने अपने करियर में कई सुपरहिट फिल्में दी है। जिसमें से एक थी फिल्म ‘धूम 2’ (Dhoom 2)। इस फिल्म के थ्रू यशराज फिल्म्स में एंट्री पाकर ऋतिक बहुत खुश थे। लेकिन में ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) के साथ काम करने के लेकर ऋतिक के मन में कोई खुशी नहीं थी। इसके पीछे की वजह थी ऋतिक रोशन के मन में ऐश्वर्या को लेकर बसी ये गलतफहमी। आइये जानते हैं इस बारे में।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.