scriptWhen Ajay Devgn was asked who is strongest PM Indira or Narendra | इंदिरा गांधी या नरेंद्र मोदी, सशक्त प्रधानमंत्री कौन? अजय देवगन ने दिया था ये जबरदस्त जबाव | Patrika News

इंदिरा गांधी या नरेंद्र मोदी, सशक्त प्रधानमंत्री कौन? अजय देवगन ने दिया था ये जबरदस्त जबाव

Published: Nov 25, 2021 02:54:12 pm

Submitted by:

Archana Pandey

एक बार फिल्म के सिलसिले में ही अजय देवगन ने आज तक को एक इंटरव्यू दिया था। इस दौरान उनसे फिल्म जुड़े कई तरीके सवाल पूछे गए थे। इसके अलावा देश के पीएम को लेकर भी एक सवाल पूछा गया था। जिसका जबाव अजय ने बड़े ही जबरदस्त तरीके से दिया था।

When Ajay Devgn was asked who is strongest PM Indira or Narendra
Ajay Davgn
नई दिल्ली: बॉलीवुड के फेमस एक्टर अजय देवगन (Ajay Davgn) ने अपनी एक्टिंग और अंदाज से लोगों के दिलों और फिल्म इंडस्ट्री में अपनी एक खास जगह बनाई है। ऐसे में फैंस उनके बारे में जानने के लिए हमेशा बेताब रहते हैं। इसी क्रम में आज हम आपको बताएंगे कि एक बार जब उनसे पूछा गया था कि इंदिरा गांधी या नरेंद्र मोदी, सशक्त प्रधानमंत्री कौन? है। इसका अजय ने क्या जबाव दिया था। आइये जानते हैं।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.