scriptजब रोमांटिक सीन करते हुए रजनीकांत को आती थी अमिताभ की याद, हालत हो जाती थी खराब | When Rajinikanth was scared of Amitabh Bachchan because of Aishwarya | Patrika News

जब रोमांटिक सीन करते हुए रजनीकांत को आती थी अमिताभ की याद, हालत हो जाती थी खराब

locationनई दिल्लीPublished: Nov 25, 2021 02:27:44 pm

Submitted by:

Archana Pandey

एक दक्षिण फिल्मों के सुपरस्टार रजनीकांत और एक बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन दोनों के बीच काफी अच्छी दोस्ती हैं। ऐसे में एक फिल्म के दौरान रजनीकांत को रोमांटिक सीन करते हुए अमिताभ की याद आ जाती थी और वो डर जाते थे।

When Rajinikanth was scared of Amitabh Bachchan because of Aishwarya

Rajinikanth and Amitabh Bachchan

नई दिल्ली: एक दक्षिण फिल्मों के सुपरस्टार रजनीकांत (Rajnikanth) और एक बॉलीवुड के महानायक अमिताभ (Amitabh Bachchan) बच्चन। दोनों के बीच काफी अच्छी दोस्ती हैं। ऐसे में आज हम आपको इन दोनों से जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा बता रहे हैं। जिसमें एक फिल्म में रोमांटिक सीन करते हुए रजनीकांत को अमिताभ बच्चन की याद आ जाती थी और वो डर जाते थे। इस बात का खुलासा खुद रजनीकांत ने किया था।
अमिताभ को याद कर डरने लगते थे
दरअसल ये किस्सा फिल्म द रोबोट से जुड़ा है। इस फिल्म में रजनीकांत बिग बी की बहु ऐश्वर्या राय बच्चन के साथ रोमांस करते नजर आए थे। रजनीकांत ने एक इंटरव्यू में बताया था कि बताया था कि अमिताभ बच्चन की बहु ऐश्वर्या राय के साथ रोमांटिक सीन करना उनके लिए काफी असहज था। जब भी वो रोमांस सीन करते थे तो उन्हें उनके दोस्त अमिताभ बच्चन की याद आ जाती थी और वो डरने लगते थे।
रजनीकांत ने बताया था कि मैं बचपन से कलाकार हूं, लेकिन मैं जब भी ऐश्वर्या राय के साथ रोमांटिक सीन करता था तो डर लगता था कि अमिताभ बच्चन अभी आकर कहेंगे ‘खबरदार रजनी। हालांकि ऐसा कुछ बिलकुल भी नहीं हुआ।
बिना मेकअप के ज्यादा सुंदर लगती हैं
वहीं, रजनीकांत ने ऐश्वर्या राय की तारीफ करते हुए बताया था कि ऐश्वर्या खुद को बेहद सलीके से कैरी करती हैं और वह बिना मेकअप के ज्यादा सुंदर लगती हैं। आपको बता दें कि रजनीकांत और ऐश्वर्या राय की फिल्म रोबोट सुपरहिट साबित हुई। फिल्म में दोनों की कैमिस्ट्री को लोगों ने खूब पसंद किया था।
रजनीकांत ने अपने फिल्म करियर की शुरुआत साल 1975 में रिलीज हुई फिल्म ‘अपूर्वा रागनगाल’ से की थी। वहीं, रजनीकांत ने अपने करियर की शुरुआती दिनों कई निगेटिव भूमिका निभाते थे। पहली बार उन्होंने सुपरहिट फिल्म ‘भुवन ओरु केल्विकुरी’ में हीरो की भूमिका निभाई थी।
यह भी पढ़ें

जब हेमा मालिनी से कहा गया- आपको अमिताभ बच्चन की मां बनना है, ऐसा था ड्रीमगर्ल का रिएक्शन

https://youtu.be/RhizZfo4_i4
रजनीकांत साल 1983 में बॉलीवुड में एंट्री की थी

इसके अलावा रजनीकांत साल 1983 में बॉलीवुड में एंट्री की थी। उनकी पहली हिंदी फिल्म अंधा कानून थी। इसके बाद उन्होंने कई हिंदी फिल्मों में काम किया और उत्तर भारत के लोगों के भी चहीते बन गए। रजनीकांत बीते 5 दशक से सिनेमा की दुनिया पर राज कर रहे हैं और लोगों का मनोरंजन कर रहे हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो