8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जब राज कपूर ने नरगिस के पैरों में देखी हील्स, लेजेंड को हो गया प्यार खोने का अहसास, पढ़ें पूरा किस्सा

राज कपूर से बेहद प्यार करने वालीं नरगिस ने प्यार में हील्स पहनना तक छोड़ दिया था क्योंकि राज कपूर कम हाइट के थे। फिर एक वक्त ऐसा आया जब राज कपूर ने एक्ट्रेस के पैरों में ऊंची- ऊंची हील देख ली।  

3 min read
Google source verification
When Raj Kapoor felt the loss of love after seeing the heels of Nagris

Raj Kapoor and Nargis

नई दिल्ली: लेजेंड राज कपूर और नगरिस (Raj Kappor and Nargis) के प्यार चर्चे खुब रहे। दोनों एक दूसरे से बेहद प्यार करते थे। इसके बाद भी राज कपूर ने नगगिस से शादी नहीं की। जिसके बाद नगरिस (Nargis) ने राजकपूर (Raj Kapoor) से अलग होने के फैसला लिया। जिसका पता राज कपूर को नरगिस को हील्स पहने देखकर चल गया था। नरगिस को हील्स में देखकर उन्हें अंदाजा हो गया कि अब नरगिस की जिंदगी में उनकी वो जगह नहीं रही। आइये जानते हैं आगे की कहानी।

10 सालों तक राज कपूर का इंतजार

दरअसल राज कपूर पहले से शादी शुदा थे, लेकिन इसके बावजूद राज कपूर और नरगिस एक दूसरे से प्यार कर बैठे थे। नरगिस राज कपूर को इस हद तक चाहती थीं कि वह स्क्रीन पर भी किसी और के साथ नहीं दिखना चाहती थीं। उन्होंने मन बना लिया था कि वह जिस फिल्म में काम करेंगी उस फिल्म में राज कपूर ही उनके हीरो होंगे।

इस प्यार की खातिर नरगिस 10 सालों तक राज कपूर का इंतजार करती रही थीं, कि वे उनके रिश्ते को नाम देंगे। लेकिन राज कपूर नरगिस के साथ अपने घर परिवार पर भी पूरा ध्यान दे रहे थे। राज कपूर का कहना था कि उनकी पत्नी कृष्णा कपूर उनके बच्चों की मां हैं और नरगिस उनकी फिल्मों की मां है।

अहसास रिश्ता आगे नहीं बढ़ पाने का

सालों इंतजार के बाद नरगिस को ये एहसास हुआ कि उनका रिश्ता आगे नहीं बढ़ पा रहा है, ऐसे में उन्होंने सोचा कि अब उन्हें खुद के लिए कुछ करना होगा। इस बीच नरगिस ने फिल्म ‘मदर इंडिया’ साइन की। इस फिल्म में काम करते वक्त उनकी मुलाकात सुनील दत्त से हुई। सुनील दत्त बड़े सीधे-सादे किस्म के शख्स थे, वहीं वह नरगिस को बहुत पसंद करते थे।

मदर इंडिया के सेट पर घटी एक घटना से दोनों एक दूसरे के बेहद करीब आ गए। सुनील दत्त तब नरगिस का दिल चुरा ले गए थे जब फिल्म के सेट पर भीषण आग लग गई थी और इस आग में नरगिस फंस गई थीं। तब सुनील दत्त ने अपनी जान पर खेल कर नरगिस को बचाया था। उस वक्त नरगिस को लगा कोई तो है जिसके लिए वो मायने रखती हैं। इसके बाद इधर नरगिस और सुनील दत्त की प्रेम कहानी शुरू हो गई। उधर नरगिस ने राज कपूर की खत्म होने लगी। इस बात का पता राज कपूर को नरिगस की हील्स देखकर लगा।

यह भा पढ़ें: जब अमिताभ बच्चन की हालत देख रो पड़ी थीं इंदिरा गांधी, भिजवाई विशेष ताबीज, करवाई थी पूजा

राज से लंबी नहीं बराबर दिखना चाहती थीं

दरअसल राज कपूर की हाइट 5 फुट 7 इंच थी। ऐसे में जब नरगिस उनके साथ पार्टीज और अन्य जगहों पर जाया करती थीं या कैमरा के आगे एक्टिंग करती थी, तब वो हील्स नहीं पहना करती थीं। क्योंकि वो राज कपूर से लंबी नहीं बराबर दिखना चाहती थीं। लेकिन फिर अचानक नरगिस ने हील्स पहनना शुरू कर दिया।

बीबीसी के मुताबिक राज कपूर ने बताया था कि ‘एक दिन वो मुझसे मिलने आई, तो उसने ऊंची-ऊंची हील पहनी हुई थी। तो मैं उसकी हील्स को 20 मिनट तक घूरता रहा। राज कपूर ने तब बताया कि जब गुजरात में मदर इंडिया की शूटिंग चल रही थी वहां से नरगिस ने अपने ड्राइवर को सैंडिल्स और हारमोनियम मंगवाया तब मैं समझ गया कि उसकी जिंदगी में कोई ऊंचे कद का शख्स आ गया है।