
when salman khan call katrina kaif kapoor
एक मौका ऐसा भी आया जब सलमान खान ने मेहमानों के बीच कर दी थी कैटरीना कैफ की इंसल्ट कर दी थी। ये मौका था सलमान खान की बहन अर्पिता की शादी का। अर्पिता की शादी नवंबर 2014 में हुई थी और इसमें कई सारे सितारों ने शिरकत की थी। सलमान ने इंडस्ट्री में अपने तमाम नए-पुराने दोस्तों को शादी में बुलाया था। इसमें कैटरीना कैफ भी मौजूद थीं। इस दौरान सलमान ने खुलेआम कैटरीना से अपने प्यार का इजहार किया था।
शादी में जोरों से डीजे बज रहा था। डीजे की धुन पर सब स्टेज पर डांस कर रहे थे। सलमाल सभी को बुलाकर बुलाकर डांस करा रहे थे। तब सलमान ने माइक से अनाउंस करते हुए कैटरीना को भी स्टेज पर बुलाया, लेकिन परंतु कैटरीना शरमा गईं और अपने पास बैठे करण जौहर के पीछे छिप गईं। तब सलमान ने स्टेज से करण को आवाज लगाई और कहा, ‘करण स्टेज पर आओ और साथ मैं कैटरीना को भी ले आओ।’ इसके बाद भी जब कैटरीना स्टेज पर नहीं पहुंची तो सलमान ने कहा, ‘चलो कैटरीना कपूर, कैन यू प्लीज कम ऑन स्टेज।’
सलमान की यह बात माइक पर सबके सामने सुनते ही कैटरीना कैफ का चेहरा लाल हो गया और वो गुस्से में सलमान खान के पास जाकर खड़ी हो गईं। कैटरीना को अपने सामने स्टेज पर देख कर सलमान ने फिर माइक पर कहा, ‘क्या करूं, मैंने तो आपको कैटरीना खान बनने का मौका दिया था, लेकिन आपने कैटरीना कपूर बनना पसंद किया।’
यह बात हर कोई जानता है कि कैटरीना को फिल्म इंडस्ट्री में पहचान दिलाने वाले सलमान खान ही थे जिनके साथ कैटरिना ने पहली फिल्म 'मैंने प्यार क्यों किया' कान करके तहलका मचा दिया था। इसके बाद इस जोड़ी ने 'पार्टनर', 'युवराज', 'एक था टाइगर' जैसी फिल्मों में काम किया और बेहद करीब आ गए और दोनों में प्यार हो गया।
Published on:
25 Aug 2022 10:15 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
