
Shah Rukh Khan and Akshay Kumar
नई दिल्ली: सालों पहले कभी बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) और अक्षय कुमार (Akshay Kumar) एक साथ फिल्म में नजर आए थे। उसके बाद दोनों ने कभी किसी फिल्म में एक साथ काम नहीं किया। आइये जानते हैं दोनों आखिरी बार किसी फिल्म में साथ नजर आए थे और फिर उसके बाद क्यों किसी फिल्म में एक साथ काम नहीं किया।
शाहरुख ने बताई थी दिलचस्प वजह
अक्षय कुमार और शाहरुख खान आखिरी बार फिल्म ‘दिल तो पागल है’ में नजर आए थे। इस फिल्म में उनके साथ माधुरी दीक्षित और करिश्मा कपूर ने भी मुख्य भूमिका में थीं। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भी धमाल मचाने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी। लेकिन इस फिल्म के बाद शाहरुख खान और अक्षय कुमार ने साथ कोई भी फिल्म नहीं की। जब एक इंटरव्यू में इसे बारे में शाहरुख खान से पूछा गया तो उन्होंने बड़ी ही दिलचस्प वजह बताई थी।
शाहरुख ने बताया था कि मैं इतनी चल्दी सुबह नहीं उठता हूं, जितनी जल्दी वह उठते हैं। जिस समय अक्षय उठते हैं, उस वक्त मैं सोने के लिए जाता हूं। वहीं, जिस समय मैं काम करना शुरू करुंगा, वह पैक-अप करके घर जाने की तैयारी करने लगेंगे। वह काम में अपना ज्यादा से ज्यादा समय बिताते हैं। लेकिन मैं रात वाला इंसान हूं और मुझे रात में काम करना पसंद है।
हमारी टाइमिंग कभी मैच नहीं होगी
शाहरुख खान ने बताया था कि अगर कभी उन्होंने साथ में कोई प्रोजेक्ट साइन भी किया तो वह कभी भी सेट पर नहीं मिलेंगे। वैसे अक्षय के साथ काम करना काफी मजेदार रहेगा। हम दोनों सेट पर ही नहीं मिलेंगे। वो जा रहा होगा और मैं आ रहा होउंगा। शाहरुख खान ने बताया था कि मैं अक्षय के साथ काम करना चाहुंगा, लेकिन हमारी टाइमिंग कभी मैच नहीं होगी।
आपको बता दें कि ‘दिल तो पागल है’ के बाद जहां शाहरुख खान ने अक्षय कुमार की ‘हे बेबी’ में केमियो किया था तो, वहीं खिलाड़ी कुमार ‘ओम शांति ओम’ में नजर आए थे।
Updated on:
01 Nov 2021 05:21 pm
Published on:
01 Nov 2021 05:13 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
