16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जब shraddha kapoor ने वरुण धवन को कर दिया था प्रपोज, जानें एक्ट्रेस से जुड़ी अनसुनी बातें

कई बड़े स्टारी की लव स्टोरी के बारे में तो आप सबने सुना होगा लेकिन क्या श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) और वरुण धवन के बीच भी प्यार था क्या इसकी खबर आप सभी को है। जी हां आप सही समझ रहे हैं वरूण धवन के प्यार में एक समय श्रद्धा हुआ करती थी।

2 min read
Google source verification

बॉलीवुड सितारों की लव स्टोरी पर चर्चा होना तो अब आंम बात हो गई है। प्यार के मामले में तो बॉलीवु़ड खबरों में बना रहता है। कई बड़े स्टारी की लव स्टोरी के बारे में तो आप सबने सुना होगा लेकिन क्या श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) और वरुण धवन के बीच भी प्यार था क्या इसकी खबर आप सभी को है। जी हां आप सही समझ रहे हैं वरूण धवन के प्यार में एक समय श्रद्धा हुआ करती थी। दरअसल, अपनी प्रेम कहानी खुद एक्ट्रेस ने साझा की थी जो अब जमकर वायरल हो रहा है। आपको बता दें यह दोनों एक दूसरे के काफी अच्छे दोस्त हैं।

दरअसल, यह बात साल 2015 की है जब यह दोनों सितारे अपनी फिल्म 'एबीसीडी 2' (ABCD 2) के प्रोमोशन को लेकर एक टीवी रिएलिटी शो में पहुंचे हुए थे। जिसका एक वीडियो इन समय वायरल हो रहा है। उस दौरान श्रद्धा कपूर ने अपने दिल का एक राज खोलते हुए बताया था कि वह वरुण धवन (Varun Dhawan) से प्यार करती थीं। यह उन दिनों की बात है जब दोनों की उम्र काफी कम थी। वीडियो में श्रद्धा बताती हैं कि उस वक्त उन्होंने फैसला कर लिया था कि वह वरुण को अपने दिल की बात बता देंगी।

उनके मुताबिक इसके लिए श्रद्धा ने एक अनोखा तरीका निकाला और वरुण को पहाड़ी इलाके पर ले गईं। उन्होंने प्यार का इजहार अलग तरीके से किया और वरुण धवन से कहा कि हम एक गेम खेलते हैं। मैं जो तुम्हें बोलूंगी तुम्हें उसे सीधा कर के बोलना होगा। वरुण ने कहा ठीक है तब मैंने उनसे कहा यू लव आई'। यह सुनते ही वरुण धवन ने बिना कुछ सोचे समझे इनकार कर दिया और वहां से चले गए।

बताते चलें कि उस समय जहां श्रद्धा कपूर 8 साल की थीं। तो वहीं वरुण धवन की उम्र 6 साल थी। बहरहाल, यह किस्सा इनके बचपन का जरूर है। लेकिन फिलहाल सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। लोग इस वीडियो पर अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। मालूम हो कि श्रद्धा और वरुण ने 'एबीसीडी 2', 'नवाबजादे' (Nawabzade) और 'स्ट्रीट डांसर 3डी' में एक साथ काम किया है।

यह भी पढ़ें- जब अमृता सिंह के साथ लिपलॉक के बाद दो दिन तक घर से बाहर नहीं निकले सैफ अली खान, जानें पूरा किस्सा