10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कौन हैं ‘फाइटर’ का खुंखार विलेन? एक्टिंग में दीपिका-ऋतिक को भी दे गया टक्कर

Film Fighter Villian: ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण स्टारर फिल्म 'फाइटर' बड़े पर्दे पर रिलीज हो चुकी है। फिल्म को फैंस से बहुत प्यार मिल रहा है। वहीं फिल्म का एक किरदार इस समय काफी पॉपुलर हो रहा है। जिसके बारे में लोग जानने में काफी क्यूरियस हैं।

less than 1 minute read
Google source verification

मुंबई

image

Riya Chaube

Jan 27, 2024

fighter_antagonist_rishabh_sawhney.jpg

Film Fighter Villian: 2023 की शाहरुख खान-स्टारर ब्लॉकबस्टर 'पठान' में खलनायक जिम के रूप में जॉन अब्राहम की खतरनाक भूमिका के बाद, अब सभी की निगाहें ऋषभ साहनी पर हैं, जो की फिल्म में खलनायक हैं साथ ही 'फाइटर' में ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण को कड़ी टक्कर देते नजर आए हैं। संयोग से, इन दोनों फिल्मों का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद ने ही किया है।

यहां से हुई करियर की शुरुआत
फाइटर में खलनायक बने एक्टर ऋषभ साहनी, रितिक रोशन के किरदार शमशेर पठानिया उर्फ पैटी के साथ आमना-सामना करते नजर आए हैं। जिसके बाद से फैंस ऋषभ के बारे में जानने के लिए काफी एक्ससाइटेड हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ऋषभ साहनी ने इंडस्ट्री में अपनी जर्नी की शुरुआत एक मॉडल के रूप में शुरू की और उन्होंने शांतनु और निखिल सहित कई फैशन डिजाइनरों के लिए रैंप वॉक किया। वहीं ऋषभ साहनी ने 'फाइटर' के साथ बड़े पर्दे पर डेब्यू किया है। उन्होंने 2021 में निखिल आडवाणी की पीरियड ड्रामा सीरीज़ द एम्पायर से अभिनय की शुरुआत की, जिसमें उन्होंने बाबर के भाई महमूद की भूमिका निभाई। इस शो में डिनो मोरिया, कुणाल कपूर और दृष्टि धामी मुख्य भूमिका में थे। साथ ही एक्टर को IMDb से 'कौन बंगी शिखरवाटी' और 'बेस्टसेलर' जैसे शो के लिए कास्टिंग एसोसिएट के रूप में भी श्रेय दिया गया है।

सोशल मीडिया पर इतने हैं फॉलोवर
बात की जाए ऋषभ साहनी के सोशल मीडिया अकाउंट की तो एक्टर काफी पॉपुलर हैं। एक्टर ज्यादातर अपने फोटोशूट और बॉडी बिल्डिंग फोटोज शेयर करते हैं। इंस्टाग्राम पर ऋषभ के 16.1K फॉलोअर्स हैं। उनकी फॉलोवर लिस्ट में बॉलीवुड की कई जानी-मानी हस्तियां शामिल हैं। वहीं फिल्म रिलीज की बाद से ऋषभ साहनी की लगातर फैन फॉलोविंग बढ़ती जा रही है।


यह भी पढ़ें: परिणीति चोपड़ा ने छोड़ी एक्टिंग, इस फील्ड में बनाएंगी नया करियर