कौन है सनी देओल की होने वाली बहू? किसके प्यार में गिरफ्तार हुए करण देओल
इन दिनों सनी देओल के घर खुशी का माहौल है और भला हो भी क्यों न बेटे करण देओल सहरा बांधकर घोड़ी चढ़ने वाले हैं। करण शादी को लेकर भले ही चर्चा में हों, लेकिन उनसे ज्यादा उनकी होने वाली पत्नी को लेकर बातें चल रही हैं। हर कोई जानने को बेताब है कि आखिर वो कौन हैं, क्या नाम है, कहां रहती हैं, क्या करती हैं? तो चलिए हम आपको बताते हैं।