25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दीपिका क्यों नहीं कर रही हैं फाइटर का प्रमोशन, डायरेक्टर ने किया बड़ा खुलासा

Fighter: बॉलीवुड स्टार ऋतिक रोशन, अनिल कपूर और दीपिका पादुकोण की फिल्म फाइटर रिलीज होने को है। इसका प्रमोशन जारी है, लेकिन फिल्म की लीड एक्ट्रेस यानी दीपिका किसी भी इवेंट में दिखाई नहीं दे रही हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
fighter_.jpg

Deepika Padukone Is Not Promoting Fighter: बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'फाइटर' को लेकर चर्चा में हैं। ये दीपिका की साल 2024 की पहली मूवी होगी। इसका इंतजार उनके फैंस बेसब्री से कर रहे हैं।

दीपिका ने प्रमोशन से बनाई दूरी
सिद्धार्थ आनंद की ओर से निर्देशित ये मूवी आने वाली 25 जनवरी को रिलीज हो रही है। अनिल कपूर और ऋतिक रोशन इस मूवी को जमकर प्रमोट कर रहे हैं। मगर एक दीपिका इसके प्रमोशनल इवेंट से नदारद दिख रही हैं। उन्हें अभी तक इस मूवी के किसी भी प्रमोशनल इवेंट में नहीं देखा गया है।

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 17: फिनाले से पहले मास्टरमाइंड विक्की जैन का कटा पत्ता! जानें जीत के करीब पहुंच कर क्यों हो गए बेघर?

डायरेक्टर ने किया बड़ा खुलासा
इसके पीछे क्या वजह है इसका खुलासा भी हो गया है। फिल्म के डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद ने एक इंटरव्यू में बताया कि ऐसा वो जानबूझकर कर रहे हैं। इससे फैंस इस मूवी में दीपिका को देखने के लिए उतावले हो जाएंगे। इससे मूवी को बड़ा फायदा होगा। दर्शक उन्हें देखने के लिए थिएटर में खिंचे चले आएंगे।


इसके अलावा उन्होंने ये भी बताया कि कुछ समय पहले दीपिका बीमार हो गई थीं, इसलिए उन्हें प्रमोशन से दूर रखा गया। उनके बिना 'फाइटर' का प्रमोशन करना उनकी मजबूरी है। आपको बता दें कि इंडियन एयरफोर्स पर आधारित ये मूवी रिपब्लिक डे से पहले रिलीज हो रही है। इसमें आशुतोष राणा, संजीदा शेख, अक्षय ओबरॉय जैसे स्टार्स भी हैं। इसकी एडवांस बुकिंग तेजी से हो रही है।