
बेटे तैमूर को मिल रहे अटेंशन से क्यूं परेशान हैं सैफ अली खान
सैफ अली खान और करीना कपूर के बेटे तैमूर अपने क्यूटनेस की वजह से मीडिया में छाए रहते हैं। फैंस तैमूर और जेह के बारे में जानने के लिए बेताब रहते हैं। उनके स्कूल जाने से लेकर उनके खेलने जाने तक को भी लोग अपने कैमरे में कैद करने को बेचैन रहते हैं। इसी वजह से तैमूर और जेह लाइमलाइट में बने रहते हैं। हाल ही में सैफ अली खान ने स्टार किड्स के बारे में बात करते हुए कहा कि ‘काश स्कूल में स्टार किड्स को इतनी अहमियत नहीं दी जाती तो वो भी बाकी बच्चों के साथ घुल-मिल पाते
स्टार किड्स पर क्या बोले सैफ
सैफ अली खान ने एक इंटरव्यू में कहा, 'लोगों को स्टार किड्स में बहुत दिलचस्पी रहती है। उनकी लगातार तस्वीरें खींची जा रही हैं, लगातार उनका पीछा किया जा रहा है। मेरा मतलब है कि कल कोई उनमें से कोई फिल्म बनाना चाहेगा, तो यह कोई रॉकेट साइंस नहीं है। इसलिए, आपको यह तय करना होगा कि यह ध्यान क्यों और कहां से आता है।' आगे सैफ ने कहा, 'तैमूर ताइक्वांडो खेल रहा था। तभी लोग उसकी तस्वीरें खींच रहे थे और रील बना रहे थे। हम उस तरह का अटेंशन नहीं चाहते हैं।' सैफ ने कहा, 'इसलिए हम स्टार किड नहीं बनाते, स्टार किड बनाया जाता है। स्टार किड्स को जो बनाते हैं वह मीडिया और फिर फोटोग्राफर और फिर दर्शक हैं, जो शायद सिर्फ एक स्टार किड को देखना चाहते हैं।'
Published on:
08 Feb 2024 07:50 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
