
हिन्दी सिनेमा की ख़ूबसूरत अदाकारी नीना गुप्ता अक्सर अपने बातों को लेकर सुर्ख़ीयों में बनी रहती हैं। क्या अपनी हर एक बात को बेबाक़ तरीक़े से रखती हैं। कौन कुछ भी सोचें नीना गुप्ता को इससे फ़र्क नहीं पड़ता। अगर आप उनकी ज़िंदगी की डायरी देखें तो उन्होंने पूरे समाज से लड़कर बिना शादी किए एक बच्ची को जन्म दिया था। अपनी फ़िल्म का प्रमोशन करने नीना कपिल शर्मा शो में आयी थी जिसके बाद उन्होंने कुछ ऐसा जवाब दिया जिसे सुन सभी लोग हैरान रह गए चलिए जानते हैं। उन्होंने ऐसा क्या कहा
नीना ने जब बच्चे को जन्म दिया था उसके बाद वह लंबे समय के गैप लिया था जिसके बाद वह फ़िल्म ‘बधाई’ ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे। जिसके बाद फिर से नीना एक के बाद एक फ़िल्मों में नज़र आने लगी। इसी दौरान उन्होंने कंगना रनौत के साथ कपिल शर्मा शो में फ़िल्म पंगा का प्रमोशन करने के लिए गई थी। वहां उनसे कुछ ऐसे सवाल पूछे गए हैं जिसका जवाब उन्होंने बेबाक़ तरीक़े से दिया और वह फिर से सुर्ख़ीयों में आ गई।
फ़िल्म के प्रमोशन के दौरान वह कंगना रनौत के साथ कपिल शर्मा शो में गई थी। इसी दौरान जब कपिल शर्मा ने एक सवाल पूछा तो नीना बेबाक़ तरीक़े से जवाब दिया और उनका यह वीडियो वायरल हो गया। कपिल ने नीना गुप्ता से यह पूछा कि ‘ आपके बारे में यह अफ़वाह सुना है हमने कि आप हॉलीवुड सीरीज़ बेबाक़ पामेला एंडरसन (Pamela Anderson) का रोल करना चाहती थी। इस पर नीना ने बेबाक़ तरीक़े से जवाब देते हुए कुछ ऐसा कह दिया कि वहां बैठे सभी लोग हसते हसते पागल हो गए। नीना ने बेबाक़ अंदाज़ में यह कहा कि ‘ मेरे पास पॉमेला की तरह बिग b**bs नहीं है जो मैं काम कर सकूं।
जब आप सुनते ही वहाँ बैठे कपिल शर्मा कंगना रनौत सहित सभी दर्शक भी हैरान रह जाते हैं और सभी लोग हंसने लगते हैं। उनका यह सवाल सुनने के बाद कपिल से रहा नहीं जाता और कपिल कहते हैं कि ‘ कोई वैच जवाब दीजिए इस पर नीना कहती है कि सवाल ही नॉन वेज है तो मैं वैज जवाब कैसे दूं। साथ ही यदि कहती है कि तुम वैज सवाल पूछो तो मैं वैज जवाब भी दूंगी।
Updated on:
02 Feb 2022 03:29 pm
Published on:
02 Feb 2022 02:56 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
