28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Raj Kapoor क्यों करवाना चाहते थे Dilip Kumar की दोस्ती एक लड़की से, जाने पूरा क़िस्सा

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार(Dilip Kumar) और राज कपूर(Raj Kapoor) की दोस्ती फ़िल्म इंडस्ट्री से नहीं, बल्कि उससे कहीं पहले की है। दोनों ब्रिटिश इंडिया के पेशावर में जन्मे है। और साथ ही दोनों ने सात ही पढ़ाई की है। दोनों काफी पुराने दोस्त है। और दोनो काफी अच्छे दोस्त है।

2 min read
Google source verification
raj_kumar_dilip_kumar.jpg

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार(Dilip Kumar) और शोमैन राज कपूर(Raj Kapoor) दोनो बेहद पुराने दोस्त है। बात दिलीप कुमार की करें तो वह बेहद शर्मीले स्वभाव के थे।वह लड़कियों से ज्यादा घुलते मिलते नहीं थे। जबकि राज कपूर किसी भी लड़की से आराम से बात कर लेते और उनकी दोस्ती कई लड़कियों से थी।लेकिन वही दिलीप कुमार कभी किसी लड़कियों से बात नहीं करते थे। वह बेहद ही शर्मीले थे।

यह भी पढ़े- दिशा पटानी ने बिकिनी पहन समंदर की लहरों के बीच दिया पोज, फोटोज शेयर होते ही हो गई वायरल

कॉलेज के समय राज कपूर ने एक बार दिलीप कुमार की भी दोस्ती एक लड़की से करवाने की कोशिश की थी। उनकी झिझक दूर करने के लिए राज कपूर ने एक लड़की की दोस्ती कॉलेज में दिलीप कुमार से करवाने की कोशिश की। राज कपूर ने दिलीप कुमार के पास जाकर एक लड़की की ओर इशारा करते हुए कहा कि वो लड़की उनसे दोस्ती करना चाहती है। इस बात को सुनकर दिलीप कुमार मुस्कुराने लगे। लेकिन तब भी दिलीप कुमार ने कुछ नहीं बोला और उसके बाद वह लड़किया वहां से चली गई।

यह भी पढ़े- आखिर क्यों राजकुमार से शादी करने करने के लिए तैयार नहीं हुई थी हेमा मालिनी

दिलीप कुमार साहब ने अपनी बायोग्राफ़ी(Dilip Kumar The Substance And The Shadow An Autobiography) दिलीप कुमार द सबस्टेंस एंड द शैडो एन ऑटोबायोग्राफी में इस क़िस्से का ज़िक्र किया है।

यब भी पढ़े- Nora Fatehi Photos: नोरा फतेही की इन तस्वीरें को देख हैरान हो जाएंगे आप, देखने वाले कहेंगे- OMG