
नई दिल्ली: सपना चौधरी आज की डेट में बहुत लोगों को पसंद हैं। देसी डांस क्वीन के नाम से मशहूर सपना चौधरी 25 सितंबर को अपना जन्मदिन मनाती हैं। सपना के फैन्स पहले जहां सिर्फ हरियाणा और पंजाब तक ही सीमित थे तो बिग बॉस में नजर आने के बाद पूरे देश में ही उनके फैन फॉलोइंग बढ़ गई है। उनके डांस के साथ-साथ गाने भी सुपरहिट हैं। जिस गाने में सपना चौधरी होती हैं उसकी हिट होने की गारंटी होती है।
लेकिन क्या आपने सपना को लेकर एक चीज नोटिस की है? सपना चौधरी इतना नेम और फेम पाने के बावजूद अभी अपना हर शो सलवार शूट में ही करती हैं। सपना चौधरी महज 12 साल की उम्र में सिंगिंग और डांसिंग करने लगी थीं। उस वक्त सपना के पास इतने पैसे नहीं थे कि वह डांस शो के दौरान कुछ और ड्रेस पहन लें। सपना सलवार सूट पहनकर ही डांस करने लगीं। ऐसे में सवाल उठता है कि सपना अच्छी खासी कमाई होने के बाद अब भी सपना सलवार सूट में ही क्यों डास करती हैं?
इसका जवाब खुद सपना ने दिया है, सपना ने सलवार सूट लुक के बारे में एक इंटरव्यू में खुलासा किया था। सपना ने कहा था- 'सलवार सूट में डांस करते हुए मैं सहज महसूस करती हूं। बैकलेस पहनकर स्टेज शो करना मुझे सही नहीं लगता। मेरे शो में परिवार भी शामिल होते हैं। ऐसे में मुझे सलवार सूट पहनकर डांस करना ही ठीक लगता है।'
Published on:
26 Sept 2019 03:42 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
