
नई दिल्ली। कोरोना वायरस से पूरी दुनिया में लाखों लोग पीड़ित हैं और 1लाख 60 हज़ार से ज़्यादा लोगों की जान जा चुकी है, हालांकि देश में सरकार की सजगता से कोरोना का ग्राफ दूसरे देश के मुकाबले काफी कम है, और देश मे 27 दिन से लॉक डाउन है, जो आने वाली 3 मई को खोलने का सरकार ने ऐलान किया है। ऐसे में पूरा देश घरों के अंदर रह कर कोरोना से फाइट कर रहा है।
खाली समय में बॉलीवुड के सितारे अपनी ज़िंदगी से जुड़े किस्से सुना रहे हैं तो कोई खाने की अलग-अलग डिश अपने फैन्स को सिखा रहा है। इन दिनों सैफ अली खान और अमृता सिंह की ज़िंदगी से जुड़ा एक किस्सा सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
दरअसल 2005 में अमृता सिंह से अलग होने के बाद सैफ अली खान ने जो इंटरव्यू दिया था उसमें उन्होंने अलग होने की वजह का खुलासा किया था। सैफ ने अपने से उम्र में 13 साल बड़ी अमृता सिंह से 1991 में शादी की थी। कई साल तक तो सब ठीक था लेकिन आगे चल कर दोनों के बीच झगड़ा होने लगा, बात इतनी बिगड़ गई कि हरदिन के झगड़े से तंग आ कर दोनों ने अलग रहने का फैसला कर लिया और साल 2004 में दोनों अलग हो गए।
View this post on InstagramA post shared by Sara Ali Khan (@saraalikhan95) on
इंटरव्यू में सैफ ने बताया कि- "शादी के कुछ साल तक तो सब ठीक रहा, बाद में अमृता ने उन्हें परेशान करना शुरू कर दिया था, यहां तक कि अमृता, मां (शर्मिला टैगोर) और बहन (सोहा-सबा) के साथ गाली गलौच भी करने लगीं थीं"।
सैफ ने इंटरव्यू में ये भी खुलासा किया कि- "अमृता ने तलाक के एवज में 5 करोड़ रुपए की मांग की थी। मैने 2.5 करोड़ रुपए उसी संमय दे दिए थे। बाकी की रकम अमृता को किश्तों में देने का निर्णय हुआ। जब तक बेटा इब्राहिम 18 साल का नहीं हो जाता तब तक अमृता को हर महीने 1 लाख रुपए देता रहूंगा।"
View this post on InstagramA post shared by Sara Ali Khan (@saraalikhan95) on
सैफ ने अपने इंटरव्यू में इमोशनल हो कर कहा था कि मैं अपने दोनों बच्चे अपने पास रखना चाहता हूँ। लेकिन ज़िंदगी में विवाद नहीं चाहता, शैफ ने कहा कि “अगर बच्चे मुझसे दूर चले गए तो अमृता उन्हें सारा सिंह और इब्राहिम सिंह कहने लगेगी।”
“आज भी मेरे वॉलेट में बेटे इब्राहिम की फोटो है। उसे देख कर रात-रातभर रोना आता था। बेटी सारा की बहुत याद आती है, बच्चों से नातो मिलने की और नाक ही मेरे पास आने की इजाज़त दी गई थी।” बतादें सैफ की ज़िंदगी में दोबारा तब बहार आईं जब 2012 में सैफ ने करीना से शादी करली। वैसे करीना और सैफ 2007 से ही रिलेशन में थे।
Updated on:
21 Apr 2020 08:23 am
Published on:
21 Apr 2020 08:20 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
