
Yami gautam
तकनीक के फायदे हैं तो कई नुकसान भी और अक्सर हम कई प्रसिद्ध हस्तियों के सोशल मीडिया हैक और ऐसे ही अन्य अपराधों के शिकार होने के बारे में सुनते हैं। हाल ही में अभिनेत्री यामी गौतम भी एक लोकप्रिय सोशल मीडिया ऐप की तकनीकी गड़बड़ी के कारण बड़ी असुविधा में पड़ गईं। अभिनेत्री चंडीगढ़ में अपने परिवार के साथ छुट्टियां बिता रहीं थीं। इसी बीच सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म द्वारा उनके नंबर तक पहुंच कर कई अजनबियों ने लगातार उन्हें सैकड़ों कॉल किए। दरअसल, उनका पर्सनल नंबर तकनीकी गड़बड़ के कारण सार्वजनिक हो गया था, जिससे उनकी प्रोफाइल एक शील्ड प्रोफाइल में बदल गई थी। इसके कारण उन के खाते से जुड़ा व्यक्तिगत नंबर कुछ मिनटों के लिए उनकी सारी इंस्टाग्राम फैन फॉलोइंग के सामने पब्लिक हो गया।
इसके बाद अगले कुछ दिनों तक अभिनेत्री को सैंकड़ों अजनबियों से अनचाही और अभद्र कॉल्स मिलती रहीं। इस गड़बड़ को तुरंत ही कुछ मिनटों के भीतर ठीक कर दिया गया था, लेकिन इससे नुकसान बड़ा हुआ और इस के कारण अभिनेत्री को अपने नंबर बदलने के लिए मजबूर होना पड़ा। वे पारिवारिक छुट्टी के लिए बाहर थीं और उन लोगों की कॉल्स से बेहद परेशान हो गईं, जो उनके नंबर के द्वारा उन तक पहुंचना चाहते थे।
यामी ने घटना के बारे में कहा, 'मैं अपने परिवार के साथ चंडीगढ़ में थी, तभी अज्ञात नंबरों से कॉल का एक सैलाब सा आने लगा। पूरे दिन मेरा फोन बजना बंद ही नहीं हुआ, इतना कि मुझे इसे साइलेंट मोड पर करना पड़ा। इससे भारी असुविधा हुई और अब मैं अपनी व्यक्तिगत शांति और सुरक्षा के लिए अपना नंबर बदलने जा रही हूं। कॉल्स आना तब से अब तक बंद नहीं हुए हैं और यह बिल्कुल भी अच्छी बात नहीं है।'
Published on:
23 May 2019 03:58 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
