नई दिल्ली: KGF फिल्म से सुर्खियों में आए ‘रॉकिंग स्टार’ यश (Yash) की अगली फिल्म KGF2 साल के अंत तक सिनेमा घरों में देखनों को मिलेगी। इस फिल्म में उनके साथ बॉलीवुड हंक संजय दत्त और अदाओं की मल्लिका रवीना टंडन (Raveena Tandon) नजर आने वाली है। हाल ही में दोनों को एक साथ देखा गया था। जिसका वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में यश और रवीना टंडन में इंटेस लुक देते हुए नजर आ रहे हैं।इस वायरल वीडियो को खुद रवीना ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से शेयर किया है। वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने बताया कि वे ‘केजीएफ 2 (KGF 2)’ में नजर आएंगी।