26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Year Ender 2019: इस साल इन 6 फिल्मों के बने हिंदी रीमेक, किसी की कहानी कोरियन तो कोई साउथ फिल्मों से थी इंसपायर्ड…देखें लिस्ट

आइए देखते हैं इन फिल्मों की लिस्ट।

3 min read
Google source verification

मुंबई

image

Riya Jain

Dec 20, 2019

Year Ender 2019: इस साल इन 6 फिल्मों के बने हिंदी रीमेक, किसी की कहानी कोरियन तो कई साउथ फिल्मों से थी इंसपायर्ड...देखें लिस्ट

Year Ender 2019: इस साल इन 6 फिल्मों के बने हिंदी रीमेक, किसी की कहानी कोरियन तो कई साउथ फिल्मों से थी इंसपायर्ड...देखें लिस्ट

साल 2019 बॅालीवुड इंडस्ट्री के लिए बेहद खास साबित हुआ। इस साल कई बायोपिक, एतिहासिक फिल्में और रीमेक फिल्मों ने बॅाक्स ऑफिस पर रिकॅार्ड कायम किए। बड़े- बड़े स्टार्स ने इनमें काम कर खासा पॅापुलेरिटी बटोरी। इन मूवीज में कई कोरियन फिल्मों का रीमेक थीं तो कई साउथ सिनेमा से। तो आइए देखते हैं इन फिल्मों की लिस्ट।

बदला ( Badla a )

अमिताभ बच्चन ( Amitabh Bachchan ) और तापसी पन्नू ( Taapsee Pannu ) पर फिल्माई गई फिल्म 'बदला' एक स्पेनिश भाषाई फिल्म 'द इनविजिबल गेस्ट' का हिंदी रीमेक थी। इस फिल्म ने भी बॅाक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की। यह 8 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी।

नोटबुक ( notebook )

नितिन कक्कड़ द्वारा निर्देशित फिल्म 'नोटबुक' को 29 मार्च में रिलीज हुई थी। यह इस साल रिलीज होने वाली बेस्ट रोमांटिक फिल्मों में से एक थी। यह साल 2014 में आई थाई फिल्म 'टीचर्स डायरी' ( teachers diary ) का हिंदी रीमेक थी। फिल्म में जहीर इकबाल और प्रनूतन बहल ने मुख्य भूमिका निभाई । बॉलीवुड एक्टर सलमान खान ने इस फिल्म को को-प्रोड्यूस किया था।

भारत ( Bharat )

'भारत' फिल्म में सलमान खान ( Salman Khan ) , कैटरीना कैफ ( Katrina Kaif ) और दिशा पाटनी ( Disha Patani ) जैसे बड़े स्टार्स ने लीड किरदार निभाया। यह 5 जून को रिलीज हुई। भारत फिल्म कोरियन मूवी 'ओड टू माय फादर' ( Ode To My Father ) का हिंदी रीमेक थी। 'ओड टू माय फादर' साल 2014 में रिलीज हुई थी, जिसे इंग्लिश, जर्मन और वियतनामी भाषा में भी रिलीज किया गया था।

कबीर सिंह ( Kabir Singh )

शाहिद कपूर ( Shahid Kapoor ) और कियारा आडवाणी ( Kiara Advani ) स्टारर फिल्म 'कबीर सिंह' 21 जून को रिलीज हुई। इस फिल्म ने बॅाक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई कर नया रिकॅार्ड कायम किया। यह साल 2017 में आई विजयदेवराकोंडा स्टारर तेलुगू फिल्म 'अर्जुन रेड्डी' ( arjun reddy ) का हिंदी रीमेक था।

प्रस्थानम ( prasthanam )

संजय दत्त ( Sanjay Dutt ) स्टारर फिल्म 'प्रस्थानम' 20 जून में रिलीज हुई। यह फिल्म तमिल मूवी 'प्रस्थानम' का हिंदी रीमेक थी जो साल 2010 में रिलीज हुई थी। साल 2019 में आई फिल्म 'प्रस्थानम' में संजय दत्त के साथ अली फजल, मनीषा कोइराला, जैकी श्रॉक और चंकी पांडे भी अहम भूमिका में थे।

पति पत्नी और वो ( pati patni aur woh )

कार्तिक आर्यन ( Kartik Aaryan ) , अनन्या पांडे ( ananya pandey ) और भूमि पेडनेकर ( Bhumi Pednekar ) स्टारर फिल्म 'पति पत्नी और वो' फिल्म 6 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। यह साल 1978 में आई बी आर अंबेडकर की फिल्म 'पति पत्नी और वो' का रीमेक थी। इस फिल्म में संजीव कपूर, विद्या सिन्हा और रंजीता कौर अहम भूमिकाओं में थे।