28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सिद्धांत चतुर्वेदी के एक्शन ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया आतंक, जाने ‘युध्रा’ के पहले दिन की कमाई

Yudhra box office collection day 1: सिद्धांत चतुर्वेदी की फिल्म युध्रा रिलीज हो चुकी है। फिल्म युध्रा ने बॉक्स ऑफिस पर धीमी ओपनिंग की है। आइए जानते हैं कि फिल्म युध्रा ने रिलीज के पहले दिन कितनी कमाई की है।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Sep 21, 2024

Yudhra Box Office Collection

Yudhra Box Office Collection

Yudhra box office collection day 1: सिद्धांत चतुर्वेदी और राघव जुयाल की फिल्म युध्रा सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। फिल्म युध्रा में सिद्धांत चतुर्वेदी जबरदस्त एक्शन करते हुए नजर आ रहे हैं। फिल्म युध्रा नेशनल सिनेमा डे पर रिलीज हुई है। बीते दिनों इस फिल्म के दो ट्रेलर रिलीज हुए थे जिनके काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला था। इसलिए फिल्म युध्रा से काफी उम्मीदें हैं लेकिन ओपनिंग डे पर इसकी धीमी शुरुआत हुई है। फिल्म युध्रा के पहले दिन के बॉक्स ऑफिस आंकड़े जारी कर दिए गए हैं। आइए जानते हैं कि इस फिल्म ने रिलीज के पहले दिन कितनी कमाई की है।

फिल्म युध्रा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 1 (Yudhra box office collection day 1)

सिद्धांत चतुर्वेदी और राघव जुयाल की फिल्म युध्रा के पहले दिन के बॉक्स ऑफिस आंकड़े जारी कर दिए गए हैं। सैकनिल्क की रिपोर्ट्स के अनुसार युध्रा फिल्म ने ओपनिंग डे पर 4.50 करोड़ की कमाई की है। नेशनल सिनेमा डे पर रिलीज हुई इस फिल्म ने रिलीज के पहले दिन कुछ खास कमाई नहीं कर पाई है। ये फिल्म शुक्रवार को रिलीज हुई है लेकिन आने वाले वीकेंड में युध्रा से काफी उम्मीदें हैं। फिल्म युध्रा रिलीज के पहले वीकेंड में अपनी कमाई में उछाल कर सकती है। नेशनल सिनेमा डे की वजह से फिल्म के टिकट सिर्फ 99 रुपए के रखे गए थे जिसकी वजह से भी कमाई में असर देखने को मिला।

यह भी पढे़: ऐश्वर्या से तलाक की खबरों के बीच अभिषेक बच्चन ने उठाया बड़ा कदम, पिता अमिताभ का छोड़ा घर!

फिल्म युध्रा के स्टार

फिल्म युध्रा में सिद्धांत चतुर्वेदी और मालविका मोहनन के अलावा राघव जुयाल, शिल्पा शुक्ला, गजराज राव, राम कपूर और राज अर्जुन जैसे स्टार ने रोल निभाया है। पहले बार सिद्धांत चतुर्वेदी और मालविका मोहनन एक साथ किसी फिल्म में काम कर रहे हैं। फिल्म युध्रा को रवि उद्यावर ने डायरेक्ट किया है।