29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बॉलीवुड के विलेन डैनी की बीवी की खूबसूरती के आगे फीकी हैं सभी हीरोइने,रह चुकी हैं सिक्किम की रानी

72 साल के डैनी डेंजोगप्पा ( Danny Denzongpa ) की वाइफ है बेहद ही खूबसूरत 200 से ज्यादा फिल्मों में कर चुके हैं विलेन का किरदार

2 min read
Google source verification

image

Shweta Dhobhal

Mar 25, 2020

Danny Denozganpa

Danny Denozganpa

नई दिल्ली। 90 के दशक के विलेन मोगेंबो, कात्या और गब्बर सिंह आज भी बॉलीवुड के बेहतरीन विलेन में से एक है। बीते जमाने के ये विलेन आज भी सबको यादों में कैद हैं। फिल्मों में विलेन की भूमिका निभाने वाले डैनी डेंजोगप्पा ( Danny Denzongpa ) हैं। डैनी ने 90 के दशक में कई फिल्मों में विलेन का किरदार निभाया था। फिल्म ‘घातक’ में कात्या के किरदार को आज भी लोग याद करते हैं।

72 साल के डैनी ने अपने फिल्मी करियर में लगभग 200 से ज्यादा फिल्में की हैं। उनमें से 40 फिल्मों ने उन्होंने विलेन का ही करिदार निभाया है। बेशक सिनेमाजगत में डैनी एक विलेन के रूप में जानते हों। लेकिन निजी जिंदगी में डैनी हीरो हैं। डैनी की परिवार के बारें में बेहद ही कम लोग जानते हैं। उनकी शादी गावा से 1990 से में हुई थी। उनका एक बेटा रिनजिंग डेंजोंगप्पा और बेटी पेमा डेंजोग्पा है। डैनी सोशल मीडिया पर ज्यादा एक्टिव नहीं है। लेकिन कहा जाता है कि डैनी की बीवी बेहद ही खूबसूरत हैं। उनकी फिटनेस और खूबसूरती के आगे उनकी उम्र बिल्कुल छुप जाती है।

बता दें कि डैनी 'मणिकर्णिका' ( Manikarnika ) फिल्म में भी काम कर चुके हैं। इस फिल्म में वो एक्ट्रेस कंगना रनौत संग दिखाई दिए थे। डैनी उन अभिनताओं में से एक हैं जो अपने मन मुताबिक ही काम करते हैं। उन्हें एक समय में एक फिल्म करना ही पंसद ही। फिलहाल डैनी सिक्किम में स्थित अपने घर में समय बीता रहे हैं।

Story Loader