बदायूं

अमेरिका से शौहर ने भेजा तलाकनामा,बीवी के उड़े होश, एसएसपी से की शिकायत

पति के उत्पीड़न से तंग आकर महिला एक साल पहले ही अमेरिका से अपने मायके दिल्ली आई थी।

2 min read
May 22, 2019
अमेरिका से शौहर ने भेजा तलाकनामा,बीवी के उड़े होश, एसएसपी से की शिकायत

बदायूं।अमेरिका में रह रहे एक व्यक्ति ने अमेरिका से अपनी पत्नी को तलाकनामा भेजा है। तलाकनामा देख कर 55 वर्षीय महिला के होश उड़ गए और वो दिल्ली से शिकायत दर्ज कराने बदायूं पहुंची और एसएसपी ऑफिस पहुंच कर पति के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पति के उत्पीड़न से तंग आकर महिला एक साल पहले ही अमेरिका से अपने मायके दिल्ली आई थी। महिला का पति बदायूं जिले के सहसवान का रहने वाला है।

एसएसपी ऑफिस में की शिकायत

एसएसपी ऑफिस पहुंची नसरीन फातिमा ने बताया कि वो मूल रूप से दिल्ली की रहने वाली है और उसका निकाह 1994 में सहसवान इलाके चौधरी मोहल्ले के फहीम इशरत के साथ हुआ था। शादी के बाद से ही उसके ससुराल वाले उसे दहेज के लिए परेशान कर रहे हैं। नसरीन का कहना है कि उसके भाई ने धीरे धीरे कर 25 लाख रूपये दिए भी बावजूद इसके उसका उत्पीड़न किया जाता रहा। निकाह के कुछ दिन बाद ही उसका पति उसे अमेरिका ले गया और वहां की नागरिकता दिलवा दी लेकिन पति का व्यवहार नहीं बदला। कई बार उसे जान से मारने की कोशिश भी की गई। जिसके कारण वो करीब एक साल पहले अपने मायके दिल्ली आ गई।

डाक से भेजा तलाकनामा
वो तभी से अपने मायके में रह रही है उसको भरोसा था कि उसका पति उसे लेने आएगा लेकिन पति नहीं आया और उसने डाक से तलाकनामा भेज दिया। तलाकनाम मिलने के बाद नसरीन काफी परेशान है और उन्होंने एसएसपी ऑफिस में तहरीर देकर पति के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

UP News से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Uttar Pradesh Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..

UP Lok sabha election Result 2019 से जुड़ी ताज़ा तरीन ख़बरों, LIVE अपडेट तथा चुनाव कार्यक्रम के लिए Download करें patrika Hindi News App.

Published on:
22 May 2019 09:55 am
Also Read
View All

अगली खबर