बदायूं

गूगल पर सर्च किया बैंक कस्टमर केयर का नंबर, खाते से उड़ गए पैसे

साइबर फ्रॉड करने वाले जालसाज गूगल पर अलग-अगल बैंकों के नाम से फर्जी नंबर पोस्ट कर देते हैं। गलती से भी आप उनके जाल में फंसकर फर्जी कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करते हैं तो वो आपको फंसा लेते है।

2 min read
Nov 30, 2021

बदायूं. रोजमर्रा के जिंदगी में कई बार बैंक, रेलवे और मोबाइल फोन कंपनी समेत कई अन्य जरुरी कामों के लिए संबंधित कस्टमर केयर अधिकारी से बात करनी पड़ती है। ज्यादातर लोगों के मोबाइल फोन में कस्टमर केयर का नंबर पहले से सेव नहीं होता है, अमूमन लोग नंबर जानने के लिए गूगल पर सर्च करते हैं। जिसके बाद गूगल पर मिले कस्टमर केयर नंबर पर कॉल पर अपनी समस्या को साझा करते हैं।

जालसाजों से रहें सावधान

साइबर फ्रॉड करने वाले जालसाज गूगल पर अलग-अगल बैंकों के नाम से फर्जी नंबर पोस्ट कर देते हैं। गलती से भी आप उनके जाल में फंसकर फर्जी कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करते हैं तो वो आपको फंसा लेते है। इतना ही नहीं आपसे आपके बैंक खाते की जानकारी लेकर आपके साथ ऑनलाइन फ्रॉड कर सकते हैं। ऐसा ही एक साइबर फ्रॉड का मामला बदायूं में सामने आया है।

सर्च किया था कस्टमर केयर नंबर

जिले के थाना मूसाझाग क्षेत्र के गांव मोहम्मद नगर सुलरा निवासी शाहिद पुत्र जुम्मी ने बताया कि वह थल सेना में नायक पद पर तैनात है। इन दिनों वह अवकाश पर बदायूं आए हुए थे। शाहिद ने अपने खाते की जानकारी के लिए यूनो एप पर जाकर देखा तो वह काम नहीं कर रहा था। इसकी जानकारी कस्टमर केयर को देने के लिए उन्होंने गूगल सर्च इंजन पर जाकर कस्टमर केयर का नंबर निकाला और उस पर कॉल की।

पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

शाहिद के खाते से दो बार में 37500 रुपये साइबर ठगों ने पार कर दिए। मोबाइल पर मैसेज आने पर उन्हें इसकी जानकारी हुई। जिसके बाद कोतवाली क्षेत्र में स्थित टिकट गंज स्टेट बैंक शाखा जाकर जानकारी की। तब पता चला कि उनके साथ साइबर फ्रॉड हुआ है। इस संबंध में शाहिद ने शहर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। इस संबंध में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक डीएस धामा ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच कराई जा रही है।

Published on:
30 Nov 2021 11:51 am
Also Read
View All

अगली खबर