Gadar 2: सनी देओल की फिल्म 'गदर 2' जमकर गदर काट रही है। जहां सिनेमाघरों में फिल्म देखने वालों की लंबी-लंबी लाइनें लग रही हैं। वहीं यह फिल्म लड़ाई-झगड़े का सबब भी बन रही है। ताजा मामला यूपी के बदायूं जिले का है।
Gadar 2: सनी देओल की फिल्म 'गदर 2' जमकर गदर काट रही है। जहां सिनेमाघरों में फिल्म देखने वालों की लंबी-लंबी लाइनें लग रही हैं। वहीं यह फिल्म लड़ाई-झगड़े का सबब भी बन रही है। ताजा मामला यूपी के बदायूं जिले का है। जहां दो पक्षों में इसको लेकर मारपीट हो गई। इससे पहले इसको लेकर कुशीनगर में भी मारपीट हो गई थी। यहां लोगों ने सिनेमाघरों के पर्दे फाड़ दिए थे। दरअसल, उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में एक बार फिर गदर 2 को लेकर बवाल हो गया। जहां एक तरफ फिल्म सारे रिकार्ड तोड़ रही है वहीं दूसरी ओर इसे लेकर विवादों की संख्या बढ़ती जा रही है। ऐसा ही एक मामला यूपी के बदायूं जिले से सामने आ रहा है। यहां फिल्म को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई।
दरअसल, आरोप है कि एक शख्स गदर 2 देखकर वापस लौटा और अपने घर वालों को फिल्म के किरदारों के बारे में बताने लगा, तभी वहां से गुजर रहे एक दूसरे समुदाय के युवक को ये बात नागवार गुजरी और वह भड़क गया। आरोपी ने नाराज होकर अपने भाई को बुलाकर फिल्म के दर्शक से मारपीट की और उसे जान से मारने की धमकी दी।
जिले के मूसाझाग थाने में दर्ज एफआईआर के मुताबिक, फरियादी अमित गुप्ता जो मनिकापुर कौर के निवासी है, शाम के 6 बजे अपने घर के पास खड़ा होकर परिवार वालों से फिल्म के बारे में बात कर रहा था। तभी वहां से गुजर रहा तौफिक उसकी बात सुनकर भड़क गया और गालियां दने लगा। आरोप है कि विरोध जताने पर तौफिक अपने घर गया और भाई को साथ ले आया और जमकर अमित को पीटा। दोनों ने जान से मारने की धमकी भी दी। ग्रामीणो को बीच बचाव करने आते देख आरोपी भाग निकले।