
पत्रिका न्यूज नेटवर्क
बदायूं। 50 वर्षीय आंगनबाड़ी सहायिका के साथ दरिंदगी और हत्या मामले में कड़ा एक्शन लिया गया है। पुलिस ने जहां मामले के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है तो वहीं एसएसपी ने लापरवाही बरतने पर एसएचओ को निलंबित कर दिया है। दरअसल, उघैती थाना क्षेत्र के एक गांव की की रहने वाली 50 वर्षीय महिला पास के गांव स्थित एक मंदिर में रविवार को पूजा करने गई थी। इस दौरान तीन लोगों ने उसके साथ दरिंदी की। जिससे उसकी मौत हो गई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में यह बात सामने आई है कि गैंगरेप के दौरान महिला के प्राइवेट पार्ट में रॉड जैसी कोई चीज डाली गई, जिससे अंदरूनी हिस्सा तक फट गया। उसकी बाईं सातवीं पसली भी टूटी मिली। वहीं महिला का बायां फेफड़ा भी फटा हुआ था और बायां पैर टूटा हुआ मिला है।
इस मामले में पीड़िता के परिजनों ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। परिजनों के मुताबिक रविवार शाम महिला धर्मस्थल पर पहुंची थी और करीब सात घंटे बाद यानी रात 12 बजे पुजारी सत्यनारायण दास, वेदराम और यशपाल उसे अर्द्धनग्न अवस्था में उसे घर के बाहर फेंककर चले गए। महिला के प्राइवेट पार्ट से बहुत खून बह रहा था और उसका एक पैर भी टूटा हुआ था। इसकी जानकारी परिजनों ने तुरंत पुलिस को दी। आरोप है कि पुलिस सूचना के बाद भी सोमवार दोपहर तक मौके पर नहीं पहुंची और लापरवाही दिखाते हुए मंगलवार दोपहर बाद महिला के शव का पोस्टमार्टम कराया गया। साथ ही पुलिस ने गैंगरेप के मामले को रेप की धारओं में दर्ज किया था।
Published on:
06 Jan 2021 02:09 pm
बड़ी खबरें
View Allबदायूं
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
