
बदायूं। प्रदेश सरकार में वित्त मंत्री राजेश अग्रवाल Finance Minister Rajesh agrwal आज विधानसभा में इस वित्तीय वर्ष का पहला अनुपूरक बजट UP Budget पेश करेंगे। आज पेश होने वाला अनुपूरक बजट पिछले दो अनुपूरक बजट से बड़ा होगा। योगी सरकार का तीसरा अनुपूरक बजट 15 हजार करोड़ का हो सकता है। सूत्रों के मुताबिक़ इस बजट में इंफ्रास्ट्रक्चर और टूरिज्म से जुड़े प्रोजेक्ट पर जोर दिया जाएगा। अनुपूरक बजट में विभिन्न एक्सप्रेस वे के लिए बड़ी घोषणा हो सकती है साथ ही बदायूं में पीएसी की महिला बटालियन PAC women battalion की भी घोषणा हो सकती हैं। इसके साथ ही अटल नवीनीकरण और शहरी रूपांतरण के तहत बरेली, शाजहांपुर और मुरादाबाद में सीवरेज योजना के लिए भी बजट मिल सकता है।
ये भी पढ़ें
Yogi Sarkar का Budget आज, आगरा, शाहजहांपुर और बरेली को सौगात मिलने की आशा
बदायूं में खुल सकती है पीएसी की महिला बटालियन
इस अनुपूरक बजट में प्रदेश Uttar Pradesh के विकास से जुडी तमाम योजनाओं को बल मिलेगा साथ ही सरकार द्वारा घोषित की गई नई योजनाओं के लिए भी भारी भरकम बजट की व्यवस्था की जाएगी। ख़ास तौर पर डिफेन्स कॉरीडोर, पूर्वांचल एक्सप्रेस वे, गंगा एक्सप्रेसवे के लिए बजट की व्यवस्था की जाएगी। इसके साथ ही सड़कें, स्वास्थ्य और सिंचाई की योजनाओं पर भारी भरकम धनराशि की व्यवस्था की जाएगी। बजट में लखनऊ, गोरखपुर और बदायूं में पीएसी की महिला बटालियन को भी धन मिल सकता है।
ये भी पढ़ें
नई योजनाओं को मिलेगा धन
वित्त मंत्री राजेश अग्रवाल Finance Minister Rajesh agrwal का कहना है कि जो विभाग पैसा नहीं खर्च कर पाए हैं उन्हें अनुपूरक बजट UP Budget में धन आवंटित नहीं होगा। उन्होंने कहा कि जो योजनाएं मुख्य बजट से रह जाती हैं या फिर बीच में अचानक बनती हैं और जो प्रदेश के लिए आवश्यक है उन्हें अनुपूरक बजट में जगह मिलती है।
Published on:
23 Jul 2019 10:47 am

बड़ी खबरें
View Allबदायूं
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
