29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Viral Audio: बीच सड़क पर रेप करोगे तो क्या कोई करने देगा, कमरे में सबकुछ होता है

खनन माफिया के सामने नतमस्तक यूपी पुलिस के एसओ ने दी ऐसी नसीहत

2 min read
Google source verification
एसओ राकेश चौहान

बदायूं। योगी सरकार भले ही अवैध खनन रोकने के लिए कड़े कदम उठा रही हो, लेकिन भाजपा नेताओं के संरक्षण में खनन माफिया के फल-फूल रहे हैं। जिससे पुलिस भी उनके सामने नतमस्तक हो रही है। बदायूं जिले में ऐसा ही एक ऑडियो वायरल हो रहा है। जिसमें एक एसओ पहले तो खनन माफिया को फोन पर हड़काता है, लेकिन जब बात नेताओं और आला अधिकारियों तक पहुंच जाती है तो एसओ साहब उसके सामने गिड़गिड़ाने लगे। एसओ ने खनन माफिया के सामने जो दलील दी, वो हैरान करती है।

पहले हड़काया, फिर गिड़गिड़ाया
ये ऑडियो थाना मूसाझाग के एसओ राकेश चौहान और खनन माफिया सतीश पटेल के बीच मोबाइल पर हुई बातचीत का है। दरअसल, एसओ राकेश चौहान ने स्थानीय पत्रकार और ग्रामीणों की शिकायत पर खनन माफिया सतीश पटेल को फोन पर गाली देकर हड़काया। इतना ही नहीं उन्होंने पुलिस टीम को अवैध खनन कर रही जेसीबी पकड़ लाने को भेजा। पुलिस कार्रवाई उससे पहले एसओ के पास विधायक से लेकर पुलिस के अधिकारियों के फोन आने लगे। बाद में खनन माफिया सतीश पटेल ने भी एसओ को फोन किया और उनकी भाषा शैली पर नाराजगी जाहिर करते हुए विधायक से शिकायत करने की बात कही। जिस पर एसओ साहब नरम पड़े गए और उसके सामने गिड़गिड़ाने लगे।















खनन माफिया के सामने नतमस्तक
खनन माफिया की राजनीतिक पहुंच देख बैकफुट पर आए थानाध्यक्ष बोले कि हमने आपको कब सम्मान नहीं दिया। मान लो अगर आप खुलेआम दिनदहाड़े बलात्कार करेंगे तो पब्लिक के सामने हमें दिखाने के लिए इस तरह की पुलिसिया कार्रवाई करनी पड़ेगी। अगर उस वक्त मैं ऐसा नहीं बोलता तो पुलिस पर सवाल उठते और आप पर भी आरोप लगते। एसओ और खनन माफिया के बीच करीब 10 दिन तक बात हुई। इस दौरान एसओ साहब गिड़गिड़ाते हुए अपनी कुर्सी बचाने के लिए स्पष्टीकरण देते रहे।

एसएसपी ने किया जानकारी से इंकार
एसओ और खनन माफिया के बीच हुई बातचीत का ये ऑडियो किसी ने सोमवार को सोशल मीडिया में वायरल कर दिया। जिससे योगी सरकार में पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठ रहे हैं। इस मामले में एसएसपी से बात करनी चाही तो उन्होंने किसी भी तरह की जानकारी होने से इंकार कर दिया। ये ऑडियो तीन दिन पुराना बताया गया है। हालांकि पत्रिका इस ऑडियो की पुष्टि नहीं करता है।

Story Loader