29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बदायूं की सहसवान कोतवाली परिसर में आत्मदाह करने वाले युवक की मौत, पुलिस पर पीटने का आरोप

छह फरवरी की शाम करीब पांच बजे Badaun जिले की Sahaswan कोतवाली परिसर में युवक ने आत्मदाह की कोशिश की थी। रविवार को दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

3 min read
Google source verification
Budaun Sahaswan kotwali

सहसवान कोतवाली।

Badaun की सहसवान पुलिस पर मारपीट और प्रताड़ना का आरोप लगाकर कोतवाली परिसर में आत्मदाह की कोशिश करने वाले युवक की रविवार को दिल्ली में मौत हो गई। पिछले करीब 14 दिन से उसका अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा था। इसकी सूचना मिलते ही जिले की पुलिस अलर्ट हो गई है। गांव में एहतियातन पुलिस फोर्स तैनात किया गया है।

छह फरवरी को पेट्रोल डालकर लगाई थी आग
बदायूं के सहसवान कोतवाली क्षेत्र के गांव नसूपुर फीरोजपुर उर्फ केशों को मढैया निवासी श्रीपाल पुत्र श्योराज ने छह फरवरी सोमवार शाम करीब पांच बजे पेट्रोल डालकर कोतवाली परिसर में आग लगा ली थी। वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने उसपर कंबल डालकर आग बुझाई। साथ ही आननफानन सीएचसी में भर्ती कराया। यहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे बदायूं मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया। इसके बाद छह फरवरी को ही देर रात हालत बिगड़ने पर उसे सैफई मेडिकल कालेज ले जाया गया।

सैफई और बरेली में भी नहीं सुधरी हालत
सैफई मेडिकल कॉलेज में उसकी हालत में सुधार नहीं हुआ तो परिजन उसे बरेली ले गए। जहां 17 की रात में उसकी अचानक हालत बिगड़ गई। तमाम कोशिशों के बाद हालत में सुधार नहीं होने पर डॉक्टरों ने शनिवार को उसे दिल्ली रेफर किया। परिजनों ने दिल्ली में उसे सफदरजंग अस्पताल में रात करीब 11 बजे भर्ती कराया। जहां रविवार सुबह श्रीपाल की मौत हो गयी।

मौसेरे भाई से मेड़ काटने को लेकर हुआ था विवाद
बदायूं एसएसपी डॉ. ओपी सिंह ने बताया "सहसवान कोतवाली इलाके के गांव कैशों की मढ़ैया निवासी 32 वर्षीय श्रीपाल का अपने मौसेरे भाई से खेत की मेड़ काटने को लेकर विवाद हुआ था। दोनों पक्षों के बीच मारपीट भी हुई और मामला थाने तक आ गया। श्रीपाल पक्ष की ओर से 11 जनवरी को विरोधी पक्ष विक्रम के खिलाफ मुकदमा कराया गया। विरोधी पक्ष ने भी तहरीर दी और मुकदमा दर्ज कराया था।"

परिजनों ने इंस्पेक्टर पर थाने में बंद कर पीटने का लगाया था आरोप
श्रीपाल के भाई कुंवरपाल ने एसएसपी को बताया था "मुकदमे के बाद से कोतवाली में तैनात इंस्पेक्टर क्राइम दिगंबर सिंह आरोपी पक्ष की ढाल बन रहे हैं। कुंवरपाल का आरोप था कि श्रीपाल को बयान दर्ज करने के बहाने बुलाकर इंस्पेक्टर और सिपाहियों ने कमरे में बंदकर उसे पीटा।" कुंवरपाल का आरोप था "इससे पहले भी तकरीबन 30 हजार रुपये बतौर घूस इंस्पेक्टर दिगंबर सिंह ले चुके थे। इसके बाद भी मामले में एकतरफा कार्रवाई कर रहे हैं।" जांच के बाद एसएसपी ने क्राइम इंस्पेक्टर को निलंबित भी कर दिया।

खुद को आग लगाकर कोतवाली में घुसा था श्रीपाल :एसएसपी
बदायूं एसएसपी डॉ. ओपी सिंह ने बताया "श्रीपाल बाहर से आग लगाकर कोतवाली परिसर में घुसा था। पुलिसकर्मियों ने आग बुझाकर उसे सीएचसी पहुंचाया। पुलिस पर दबाव बनाने के लिए श्रीपाल ने ऐसा किया। श्रीपाल के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई थी। फिर भी मामले की विभागीय जांच के आदेश दिए गए हैं। रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी।"

14 दिनों से श्रीपाल को लेकर अलग-अलग अस्पतालों में भटक रहे थे परिजन
छह फरवरी को कोतवाली के सामने श्रीपाल ने पेट्रोल डालकर खुद को आग के हवाले कर दिया था। परिजनों ने बताया कि उसकी हालत पहले से ही खराब चल रही थी। घटना के बाद से अलग-अलग अस्पतालों में उसका इलाज करा रहे थे। अब दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में इलाज के दौरान रविवार को उसने दम तोड़ दिया। इधर युवक की मौत की सूचना मिलते ही गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

देर शाम तक गांव नहीं पहुंचा था शव
सहसवान कोतवाली प्रभारी विशाल प्रताप ‌सिंह ने बताया कि बॉडी अभी गांव नहीं पहुंची है। गांव में एहतियातन पुलिस बल तैनात किया गया है। संभवतः आज रात तक डेडबॉडी गांव पहुंच जाएगी। फिलहाल स्थितियों पर पुलिस की नजर है। गांव में शांति व्यवस्‍था बिगड़ने नहीं दी जाएगी।

Story Loader