21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बजट 2021: अधिवक्ता बोले सभी वर्गों का ध्यान रखा गया, राहत मिली

बजट को लेकर लोगों ने अपनी प्रतिक्रियाएं भी दी। वहीं अधिवक्ताओं ने भी बजट को लेकर राहत की सांस ली है। अधिवक्ताओं का कहना है कि वर्तमान स्थिति को देखते हुए जो बजट आया है वह राहत भरा है।

2 min read
Google source verification
Suggestion to send list BCR after one time one vote as well as result

बीसीआइ व स्टेट बार काउंसिल

केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज आम बजट पेश किया। सभी सेक्टर्स की निगाहें बजट पर थी। आम आदमी से लेकर सभी सेक्टर्स ने बजट से राहत की उम्मीद लगाई थी। बजट को लेकर लोगों ने अपनी प्रतिक्रियाएं भी दी। वहीं अधिवक्ताओं ने भी बजट को लेकर राहत की सांस ली है। उनका कहना है कि बजट में सरकार ने आमजन और हर वर्ग का पूरा ख्याल रखा है। इसे निराशानजक नहीं कहा जा सकता है। लाइव हिंदुस्तान की रिपोर्ट के अनुसार, तहसील फिरोजाबाद में तहसील बार एसोसिएशन ने बजट को लेकर अपनी प्रतिक्रियाएं दीं।

राहत भरा बजट
अधिवक्ताओं का कहना है कि वर्तमान स्थिति को देखते हुए जो बजट आया है वह राहत भरा है। इस बजट में हर वर्ग का ध्यान रखा गया है। उनका कहना है कि कोरोना काल में सरकार ने सबका ध्यान रखा। लोगों मी मदद की और उनके खातों में पैसे ट्रांसफर किए। उद्योगों को लेकर भी राहत पैकेज दिए। तहसील बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राजकुमार वर्मा ने कहा कि बजट को लेकर तो यही कहा जा सकता है कि सरकार ने देश के हालातों को देखते हुए इसे पेश किया है। बजट अच्छा है।

कुछ सहूलियतें कम हुई हैं
बजट को लेकर मिली—जुली प्रतिक्रियाएं आईं। रिपोर्ट के अनुसार कई अधिवक्ताओं ने इसे अच्छा बजट बताया तो किसी ने निराशाजनक। एक अधिवक्ता का कहना है कि बजट पूरी तरह से लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरता दिख रहा है। कुछ सहूलियतें कम हुई हैं तो वह कोरोना के चलते मान सकते हैं। राजस्थान सेशन कोर्ट के वकील बच्चू सिंह का कहना है कि बजट में सरकार ने हर वर्ग का ध्यान रखा गया है। बजट को लेकर किसी प्रकार की दिक्कत नहीं दिख रही। हालांकि कई लोग टैक्स स्लैब में छूट न मिलने से निराश हैं।

ज्यादा राहत नहीं मिली
एडवोकेट मनीष तोमर का कहना है कि इस बजट से आम लोगों को जितनी उम्मीदें थीं, वह राहत उन्हें नहीं मिली है। बजट को सरकार ने कोरोना के चलते बने हालातों को देखकर पेश किया है। बजट को लेकर लोगों की प्रतिक्रियाएं भिन्न हो सकती हैं।