
Budget 2021: Custom duty increased to 2.5 percent, mobile may become expensive
नई दिल्ली। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोमवार (1 फरवरी 2020) को देश का आम बजट पेश किया। इस बार के बजट में उन्हगोंने कई नई योजनाओं और परियोजनाओं का ऐलान किया है, हालांकि टैक्स स्लैब में कोई बदलाव नहीं किया है।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट के तहत आत्मनिर्भर भारत पैकेज में कुल 27.1 लाख करोड़ रुपये की मदद जारी की। वहीं, उन्होंने ऐलान किया है कि मोबाइल उपकरण पर कस्टम ड्यूटी को बढ़ाकर 2.5 फीसदी तक किया गया है। ऐसे में अब मोबाइल फोन और चार्जर महंगा हो जाएगा। हालांकि, कॉपर, स्टील, सोना और चांदी की कस्टम ड्यूटी घटाई गई है।
बजट में वित्त मंत्री ने MSME सेक्टर के लिए भी बड़ा ऐलान किया है और बजट को भी पहले की तुलना में बढ़ाया है। महिलाओं को सभी शिफ्ट में काम करने की इजाजत दी गई है। नाइट शिफ्ट के लिए पर्याप्त सुरक्षा मुहैया कराने की भी बात कही गई है।
Updated on:
01 Feb 2021 01:31 pm
Published on:
01 Feb 2021 01:27 pm
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
