
नई दिल्ली. एनबीएफसी कंपनियों द्वारा महत्वपूर्ण योगदान देने के बावजूद व एनबीएफसी के नियमों का विस्तारीकरण (बैंकों केलिए प्रयोज्य), कई प्रकार की छूट बैंक/ वित्तीय संस्थाओं को दी गई है, लेकिन एनबीएफसी के लिए अब तक उपलब्धनहीं है और इसे उनके लिए भी विस्तार करने की जरूरत है जिससे वह भी समान स्तर पर कार्य कर सकें व वित्तीय समावेशन और विकसित हो सके। अनुपालन और रिपोर्टिंग क्षमताओं के संदर्भ में, एनबीएफसी बैंकों की तुलना में कम नहीं हैं।
एनबीएफीसी को बैंकों की तरह मिले छूट
मैग्मा फिनकॉर्प लिमिटेड के सीएफओ कैलाश बाहेती ने पत्रिका को बताया कि जैसे बैंक, एलआइसी व सार्वजनिक वित्तीय संस्थाओं आदि को टीडीएस प्रावधानों से छूट मिली है, इस प्रकार के लाभ एनबीएफसी व एचएफसी के लिए भी लागू करना चाहिए। अन्य संस्थाओं के जैसे आरबीआइ में पंजीकृत एनबीएफसी के लिए आयकर अधिनियम की धारा 43D को बढ़ाया जाना चाहिए और एनपीए के मामले में ब्याज आय रसीद के आधार पर कर लगाना चाहिए।
आयकर अधिनियमकी धारा 269एसटी से मिले राहत
चूंकि एनबीएफसी के व्यापार की प्रकृति बैंकों के समान है और इसी तरह के विनियामक वातावरण के तहत शासित है, अर्थात, आरबीआई, यह जरूरी है कि भारतीय रिजर्व बैंक के साथ पंजीकृत एनबीएफसी को आयकर अधिनियमकी धारा 269एसटी के लागू होने से भी छूट दी जानी चाहिए। गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनियों के पास भी बैंकों के समानरिपोर्टिंग क्षमताएं हैं और उनके केवाईसी विवरणों सहित उधारकर्ताओं द्वारा की गई नकद पुनर्भुगतान का विवरणप्रदान कर सकते हैं।
मैट क्रेडिट का लाभ लेने की योग्यता
कानून के कुछ ऐसे मामले हैं, जो एकीकरण के मामले में उत्तराधिकारी के हाथों में एमएटी का श्रेय देते हैं। अधिनियमकी धारा 115 जेएए प्रदान करने के लिए संशोधन किया जाना चाहिए और उत्तराधिकारी को विलय, डिमर्जर यापुनर्गठन के किसी अन्य रूप के मामले में विलय कंपनी के मैट क्रेडिट का लाभ लेने की योग्यता मिलनी चाहिए। सेंट्रल एक्शन प्लान में सीबीडीटी ने फॉर्म 26 एएस के आधार पर टीडीएस क्रेडिट देने का भी निर्देश दिया है, इसप्रकार टीडीएस क्रेडिट का दावा करने के उद्देश्य से फॉर्म 16 ए की प्रासंगिकता कम हो रही है।
इसलिए, टीडीएस प्रमाण पत्र जारी करने की आवश्यकता को इसके साथ छोड़ दिया जा सकता है और फॉर्म 26एएसके आधार पर एसेसी को ऋण दिया जा सकता है, बशर्ते कि संबंधित आय को टैक्स में पेश किया गया हो. वैकल्पिकरूप से, तकनीकी विकास के साथ, टीसीएस प्रमाणपत्रों (फॉर्म 16/16 ए) को इलेक्ट्रॉनिक रूप से ट्रेसेस पोर्टल सेडाउनलोड करने की अनुमति देनी चाहिए।
Published on:
30 Jan 2018 03:26 pm
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
