
इकोनॉमिक सर्वे की अहम बातें 1. इनडायरेक्ट और डायरेक्ट टैक्स पेयर्स के रजिस्ट्रेशन में भारी वृद्धि 2. फॉर्मल नॉन-एग्रीकल्चरल लेबर की संख्या में वृद्धि 3. इंटर स्टेट और इंटरनेशनल ट्रेड में राज्यों की सम्पन्नता बढ़ी है 4. भारत के फर्म एक्सपोर्ट स्ट्रक्चर दूसरे बड़े देशों के मुकाबले ज्यादा पक्षपातहीन हैं। 5. कपड़ों पर इन्सेंटिव पैकेज की वजह से रेडीमेड गारमेंट के एक्सपोर्ट में बूस्ट आया है। क्या होता है आर्थिक सर्वें

6. भारतीय मां-बाप बेटे की इच्छा में बच्चों की संख्या बढ़ाते रहते हैं। 7. टैक्स में लिटिगेशन से बचना होगा, ताकि सरकारी कामकाज में कमी आ सके।

8. ग्रोथ बढ़ाने के लिए बचत को बढ़ाने से ज्यादा जरूरी इन्वेस्टमेंट को बढ़ाना है। 9. पड़ोस के दूसरे संघीय देशों के मुकाबले भारत के राज्यों और लोकल गर्वनमेंट का डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन कम है।

10. एग्रीकल्चरल फसल पर एक्सट्रीम वैदर (मौसम) को बुरा प्रभाव पड़ता है।