
रात में पुलिस ने किया एनकाउंटर तो अगले ही दिन बदमाशों ने एेसे दे दिया जवाब
बुलंदशहर।उत्तर प्रदेश सरकार भले ही पुलिस एनकाउंटर कर रही हो, लेकिन बदमाशों हौंसले अभी भी पस्त नहीं हुए है।इसकी वजह रविवार रात को बदमाशों के एनकाउंटर के बाद सोमवार दोपहर को ही बुलंदशहर के प्रेमनगर में दिनदहाड़े लाखों रुपये की लूट होना है।दरअसल बाइक सवार दो बदमाशों ने व्यापारी से 2.50 लाख रुपये लूट की वारदात को अंजाम दिया।इतना ही नहीं घटना स्थल से एसएसपी दफ्तर भी महज़ 800 मीटर की दूरी पर है।ऐसे में सुरक्षा व्यवस्था को धता बताते हुए लूट की वारदात को अंजाम दिया। पुलिस आरोपियों का पता लगाने में जुटी हुर्इ है।
बैंक से रुपये निकालकर घर लौट रहा था व्यापारी
दरअसल बुलंदशहर में बंसल होटल मालिक व्यापारी सतीश गोयल सोमवार को बैंक में रुपये निकालने गये थे। वह दोपहर के समय बैंक से 2.50 लाख रुपये नगदी लेकर घर जाने के लिए निकले थे।इसी दौरान प्रेम नगर में बाइक सवार दो बदमाशों ने सतीश को गनप्वाइंट पर लेकर 2.50 लाख रुपये लूट लिये।पीड़ित जब तक कुछ समझपाते बदमाश नगदी लेकर फरार हो गये। वहीं व्यापारी के शोर मचाने पर पहुंचे लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलते ही एसएसपी और एसपी सिटी भी मौके पर पहुंचे।यहां उन्होंने हाइ अलर्ट घोषित करते हुए सभी जगहों पर चेकिंग आैर बदमाशों की खोजबीन शुरू कर दी।लेकिन घंटों बाद भी बदमाशों का कुछ पता नहीं चल सका।
सीसीटीवी फुटेज से सुराग तलाश रही पुलिस
घटना के बाद से पुलिस बैंक समेत घटनास्थल के आसपास लगे होटल आैर दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली शुरू कर दी है। व्यापारी का कहना है कि वो पैसे निकालकर घर पर आ रहे थे। तभी उनकेे साथ यह घटना हो गई। मौके पर पहुंचे एसपी सिटी ने बताया कि मामले में अभी तहरीर नहीं आई है। तहरीर मिलने के बाद मुकदमा दर्ज करके कड़ी कार्रवाई की जाएगी। वहीं आरोपियों का तलाश लगाने में जुट गर्इ है।
Published on:
12 Nov 2018 04:01 pm
बड़ी खबरें
View Allबुलंदशहर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
