
बुलंदशहर. जिले में हाईवे पर तैनात पीसीआर वैन में ड्यूटी पर वर्दीधारी पुलिसकर्मियों द्वारा शराब पीने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिसकर्मियों में हड़कंप मच गया है। आनन-फानन में एसएसपी ने दोनों पुलिसकर्मियों को डयूटी के दौरान शराब पीने के आरोप में सस्पेंड कर दिया है। आश्चर्यजनक बात यह है कि वीडियो में पीसीआर वैन में शराब पीने वाला चालक ओमकार सिंह यादव 2017 में भ्रष्ट्राचार के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था, लेकिन जमानत पर छूटने के बाद भ्रष्ट्राचार के आरोपी कांस्टेबल ओमकार सिंह को योगी सरकार में ही बहाल कर दिया गया।
बुलंदशहर के औरंगाबाद थाने में तैनात ओमकार सिंह और श्याम कुमार की 28 जनवरी की रात गढ़-मेरठ हाईवे पर ड्यूटी थी। दोनों पुलिसकर्मी ड्यूटी के दौरान हाईवे पर पीसीआर के अंदर बैठकर हाथ में जाम के गिलास छलका रहे थे। दोनों पुलिसकर्मियो को पीसीआर में बैठकर शरब पीते देख किसी जागरूक व्यक्ति ने दोनों का वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर भी वायरल कर दिया। वीडियो वायरल होने के बाद एसएसपी मुनिराज ने वीडियो का संज्ञान लेते हुए तत्काल दोनों आरोपी पुलिसकर्मियो को सस्पेंड कर दिया है।
बता दें कि ओमकार सिंह पर 2017 में गोकशों से रिश्वतखोरी के आरोप में गुलावठी थाने में भ्रष्ट्राचार का मुकदमा कायम हुआ था और इसके बाद पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था, लेकिन एक महीने की जेल काटने के बाद जमानत पर रिहा हुए कांस्टेबल ओमकार सिंह को योगी सरकार में ही बहाल कर दिया गया। आश्चर्यजनक बात यह है कि आरोपी कांस्टेबल ओमकार सिंह शराब पीते समय इतना निर्भिक है कि वो खुलेआम कह रहा है कि उसे किसी अधिकारी का डर नहीं है। उसे बुलंदशहर के एसएसपी का भी भय नहीं है। एसएसपी मुनिराज ने बताया कि मामला गंभीर है। कांस्टेबल ओमकार सिंह व श्याम कुमार को सस्पेंड कर दिया गया है।
Published on:
29 Jan 2018 12:11 pm
बड़ी खबरें
View Allबुलंदशहर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
