10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बुलंदशहर में एक दिन में सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत

हादसे से नाराज लोगों ने लगाया सड़क जाम  

2 min read
Google source verification
protest

बुलंदशहर में एक दिन में सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत

बुलंदशहर. शनिवार का दिन बुलंदशहर में हादसों का दिन बन गया। ऐसा लगा मानों शहर पर शनि का दशा बिगड़ गई है। बुलंदशहर के खुर्जा में अलग-अलग सड़क हादसों में तेज़ रफ़्तार ने एक महिला सहित तीन लोगों की ज़िन्दगी लील ली। जहां अज्ञात वाहन की टक्कर से सिकन्द्राबाद निवासी युवक और उसके जीजा की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीं, एक और हादसे में तेज़ रफ़्तार ट्रैक्टर की टक्कर से सड़क किनारे खड़ी एक महिला की मौत हो गई। महिला की मौत के बाद गुस्साए लोगों ने खुर्जा-पाहसु रोड़ को जाम कर दिया। इस दौरान गुस्साए लोगों ने खुर्जा पुलिस के खिलाफ भी जमकर नारेबाज़ी की़। गुस्साए ग्रामीणों का आरोप है कि सूचना के बाद भी पुलिस काफी देरी से पहुंची, जिसके बाद ग्रामीणों ने रोड़ जाम कर जमकर हंगामा शुरू कर दिया।

यह भी पढ़ें- LPG गैस सिलेंडर में विस्फोट के बाद मची ऐसी तबाही कि देखने वालों के भी उड़े होश

यह भी पढ़ें- छोटा भाई भाभी के साथ था इस हालत में, जब पड़ी बड़े भाई की नजर तो इसके बाद जो हुआ...

यह भी पढ़ें- लाइव मुठभेड़: सामने आई ऐसी तस्वीर, जो अब तक आपने कभी नहीं देखी हेगी

दरसल, बुलंदशहर की खुर्जा कोतवाली क्षेत्र के झुमका गाँव की रहने वाली महिला की तेज़ रफ़्तार ट्रैक्टर की टक्कर से महिला की मौत हुई थी। ग्रामीणों के मुताबिक हादसे के तुरन्त बाद पुलिस को सूचना दी गई थी, लेकिन काफी इंतज़ार के बाद भी पुलिस मौके पर नहीं पहुंची, जिसके बाद ग्रामीणों को मजबूरन जाम लगाना पड़ा। हालांकि, खुर्जा कोतवाल ने मौके पर पहुंचकर लोगों को भरोसा दिलाया कि आरोपी ट्रैक्टर चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी, तब जाकर लोगों ने जाम खोला। वहीं, खुर्जा पुलिस हादसों में मरने वाले महिला सहित तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, जबकि पुलिस ने आगे की कार्रवाई शुरू करदी है।


बड़ी खबरें

View All

बुलंदशहर

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग