26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गुरुग्राम से पैदल हरदोई जा रहे एक मजदूर की रास्ते में ही हो गई मौत

आई कार्ड से पहचानकर पुलिस ने परिजनों को दी सूचना

less than 1 minute read
Google source verification

बुलंदशहर. गुरुग्राम से जा रहे एक मजदूर की अचानक एनएच 91 स्थित गांव अडोली के पास पहुंचते ही मौत हो गई। घटना की सूचना आसपास के लोगों ने जिला प्रशासन को दी तो मौके पर पुलिस और प्रशासन ने पहुंच मृतककर मृतक की शिनाख्त की। मृतक की शिनाख्त उसकी जेब से मिले आई कार्ड से हुई। कार्ड से पता चला कि मृतक गुरुग्राम में नौकरी करता था और हरदोई जिले के थाना अरवल के गांव जिब्बापुर का रहने वाला था। उसके मोबाइल से मिले नंबर के आधार पर घटना की सूचना मृतक के भाई और गांव प्रधान को दे दी गई।

यह भी पढ़ें- लॉकडाउन में लोगों के लिए बंद हुए मंदिर तो कृष्ण मंदिर में दर्शन करने पहुंचे दो मोर, लोग बता रहे हैं ठाकुर जी का चमत्कार

बताया जाता है कि मृतक गुरुग्राम से हरदोई के लिए आज ही निकला था। ऐसा प्रतीत हो रहा है कि मृतक पैदल चलने और भीख की वजह से बेहाल होकर गांव के पास बैठ गया। तभी कुछ देर बाद उसकी मृत्यु हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंच उसका शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाने के साथ ही घटना की सूचना परिजन और ग्राम प्रधान को दे दी। इस मामले में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व मनोज कुमार सिंघल ने बताया कि विधि सम्मत कार्रवाई की जा रही है।