18 जुलाई 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

बुलंदशहर में महिला ने एक साथ जन्मे तीन बच्चे, मां और नवजात सभी स्वस्थ

बुलंदशहर में एक महिला ने एक साथ तीन बच्चियों को जन्म दिया है। यह दुर्लभ प्रसव लखावटी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में हुआ जहां रीता नामक महिला ने तीन स्वस्थ कन्याओं को जन्म दिया।

bulandshahar
महिला ने एक साथ जन्मे तीन बच्चे, PC: X

बुलंदशहर की रीता पहले से ही दो बेटियों की मां हैं और अब इस नए प्रसव के बाद उनकी बेटियों की संख्या पांच हो गई है। इस अनोखे प्रसव की खबर तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है और तीनों बच्चियों की पहली झलक देखने के लिए अस्पताल में लोगों की भीड़ जुट रही है।

डॉक्टरों की सूझबूझ से टला बड़ा जोखिम

रीता के पति सोनू ने बताया कि उन्होंने कभी यह कल्पना भी नहीं की थी कि उन्हें एक साथ तीन बेटियों का आशीर्वाद मिलेगा। यह पल उनके लिए किसी सपने से कम नहीं है। उन्होंने चिकित्सकों का आभार जताया, जिन्होंने पूरी सावधानी से डिलीवरी को सफल बनाया।

यह भी पढ़ें: अगले 48 घंटे में बदलेगा मौसम का मिजाज, इन जिलों में होगी बारिश, IMD अलर्ट जारी

लखावटी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा अधीक्षक ने इस मामले को ‘रेयर केस’ करार दिया और बताया कि पूरी डॉक्टरों की टीम ने सजगता और दक्षता से प्रसव कराया। उनका कहना है कि इस तरह के मामलों में जरा सी भी चूक भारी पड़ सकती है, लेकिन पूरे मेडिकल स्टाफ ने इस चुनौती को बखूबी संभाला।

इलाके में खुशी की लहर

इस अनोखी घटना के बाद लखावटी क्षेत्र में खुशी और कौतूहल का माहौल है। आसपास के लोग रीता और उनके नवजात बच्चों को देखने अस्पताल पहुंच रहे हैं। तीन बेटियों के एक साथ जन्म को स्थानीय लोग ‘ईश्वर का आशीर्वाद’ मान रहे हैं।