बुलंदशहर की रीता पहले से ही दो बेटियों की मां हैं और अब इस नए प्रसव के बाद उनकी बेटियों की संख्या पांच हो गई है। इस अनोखे प्रसव की खबर तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है और तीनों बच्चियों की पहली झलक देखने के लिए अस्पताल में लोगों की भीड़ जुट रही है।
रीता के पति सोनू ने बताया कि उन्होंने कभी यह कल्पना भी नहीं की थी कि उन्हें एक साथ तीन बेटियों का आशीर्वाद मिलेगा। यह पल उनके लिए किसी सपने से कम नहीं है। उन्होंने चिकित्सकों का आभार जताया, जिन्होंने पूरी सावधानी से डिलीवरी को सफल बनाया।
लखावटी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा अधीक्षक ने इस मामले को ‘रेयर केस’ करार दिया और बताया कि पूरी डॉक्टरों की टीम ने सजगता और दक्षता से प्रसव कराया। उनका कहना है कि इस तरह के मामलों में जरा सी भी चूक भारी पड़ सकती है, लेकिन पूरे मेडिकल स्टाफ ने इस चुनौती को बखूबी संभाला।
इस अनोखी घटना के बाद लखावटी क्षेत्र में खुशी और कौतूहल का माहौल है। आसपास के लोग रीता और उनके नवजात बच्चों को देखने अस्पताल पहुंच रहे हैं। तीन बेटियों के एक साथ जन्म को स्थानीय लोग ‘ईश्वर का आशीर्वाद’ मान रहे हैं।
Published on:
15 Jun 2025 08:11 pm