12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

VIDEO: किसान का दूसरी महिला के साथ था अवैध संबंध, महिला के पति ने किसान को ऐसी जगह मारी गोली की हो गई मौत

खेत में किसान की गोली मारकर हत्या अवैध संबंध के शक में मारी गई गोली पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी

2 min read
Google source verification
Bulandshahr

किसान का दूसरी महिला के साथ था अवैध संबंध, महिला के पति ने किसान को ऐसी जगह मारी गोली की हो गई मौत

बुलंदशहर। यूपी सरकार में अपराध का ग्राफ घटने का नाम ही नहीं ले रहा है। एक बार फिर अपराधी बेलगाम होकर वारदात को अंजाम दे रहे हैं। इस बार बुलंदशहर में एक किसान की गोली मारकर हत्या कर दी। लेकिन हत्या के पीछे जो वजह सामने आई है वो हैरान करने वाली है। दरअसल किसान की अवैध संबंध के शक में गोली मारी गई है।

ये भी पढ़ें :इस बीजेपी सासंद की वजह से सत्यपाल सिंह नहीं बन पाए मंत्री, ये बड़ी वजह आई सामने

बुलंदशहर के गांव शेरपुर में रहने वाले 28 साल के किसान नितिन खेत पर पानी लगाने के लिए ट्यूबवेल पर गया था। इसी दौरान उसके सीने में गोली मारकर हत्या कर दी गई। नितिन की हत्या से गांव में सनसनी फैल गई। वारदात की जानकारी पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जब देखा कि मृतक के सीने पर गोली मारकर हत्या की गई है तो, पुलिस को समझने में देर नहीं लगी। पुलिस ने जैसे ही मामले की जांच शुरू की वारदात के पीछे अवैध संबंधों का मामला सामने आया। पुलिस की मानें तो नितिन का गांव के ही रहने वाले एक व्यक्ति की पत्नी से अवैध संबंधों के शक में हत्या की गई है।

नितिन के परिजनों की मानें तो नितिन की किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी, लेकिन फिर भी हत्यारों ने वारदात को अंजाम दे डाला। वहीं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। इस मामले में नितिन की पत्नी कौशल ने बताया कि वह देर रात पानी लगाने खेत पर गए थे और वहीं किसी ने गोली मारकर हत्या कर दी। वह बार-बार योगी सरकार से अपने पति के हत्यारों की गिरफ्तारी और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रही है।

ये भी पढ़ें : रालोद नेता अजीत सिंह को हराने का मिला इनाम, इस जाट नेता को पीएम मोदी ने सौंपी बड़ी जिम्मेदारी

वहीं मौके पर पहुंचे एसपी सिटी अतुल श्रीवास्तव ने बताया कि शक्रवार को हत्या का मामला सामने आया, युवक की हत्या अवैध संबंध को लेकर की गई है। बबलू नाम के युवक ने इस की गोली मारकर हत्या की है बताया जा रहा है बबलू की पत्नी से अवैध संबंध थे। फिलहाल पुलिस हत्यारोपी की तलाश में जुटी है।