
बुलंदशहर। भाजपा विधायक अनिता सिंह लोधी ने सोशल डिस्टेंसिग की जमकर धज्जियां उड़ाई। मजेदार बात यह है कि सोशल डिस्टेंसिग की धज्जियां पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों की मौजूदगी में उड़ाई गई। जिसका तेजी के साथ सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। उधर, कोतवाली में उड़ाई गई सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियों को लेकर अधिकारी भी कहने से बच रहे हैं।
मामला बुलंदशहर की डिबाई कोतवाली का है। भाजपा विधायक अनिता सिंह लोधी
कोतवाली डिवाई में व्यापारी के समर्थन में पहुंची थी। बताया गया है कि 12 मई को डिबाई एसडीएम संजय सिंह और व्यापरियो के बीच किसी बात को लेकर तनातनी हो गई। इसकी शिकायत व्यापारियों ने भाजपा विधायक अनिता सिंह से की। लॉकडाउन के बीच विधायक व्यापारियों के समर्थन में कोतवाली पहुंची। इस दौरान कोतवाली में सैकड़ों व्यापारी की भीड़ जुटी। कोतवाली में विधायक की आने की सूचना मिलने पर पुलिस और प्रशासनिक अफसर भी पहुंचे।
यह तक की विधायक के मुंह पर मास्क भी नहीं दिया। साथ ही बड़ी संख्या में मौके पर पहुंचे व्यापारियों ने भी मुंह पर मास्क नहीं लगाया हुआ था। कोतवाली में भीड़ सोशल डिस्टेंसिग का पालन ही करती नज़र नहीं आई। इसका तेजी के साथ एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें सोशल मीडिया पर कोरोना संकट में सोशल डिस्टेंसिग का मखौल उड़ाया गया। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में लोग कह रहे है कि आमआदमी के साथ पुलिस की बदसलूकी सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर की जा रही है। लेकिन पुलिस और प्रशासन के सामने उड़ाए गए माखौल पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। बुलंदशहर एसएसपी संतोष कुमार सिंह का कहना है कि उनके संज्ञान में इस तरह का मामला सामने नहीं आया है। मामले की जांच कराई जाएगी।
Updated on:
15 May 2020 10:24 am
Published on:
15 May 2020 10:18 am
बड़ी खबरें
View Allबुलंदशहर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
