23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

निकाय चुनाव का खूनी परिणाम, BSP के नवनिर्वाचित चेयरमैन पर बरसाईं गई गोलियां

परिजन बोले- भाजपा प्रत्याशी ने करवाया हमला

2 min read
Google source verification
BSP Zila panchayat adhyaksh

बुलंदशहर. अनूपशहर नगर पालिका परिषद से बसपा के नवनिर्वाचित चेयरमैन ब्रजेश शर्मा पर चुनावी रंजिश में ताबड़-तोड़ गोलियों से हमले का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि इस हमले में ब्रजेश शर्मा को दो गोलियां लगी हैं, जिससे वे गम्भीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ब्रजेश शर्मा को गम्भीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से डाक्टरों ने उन्हें नोएडा हायर सेंटर रेफर कर दिया। बता दें कि ब्रजेश शर्मा ने सोमवार को ही एसएसपी से मिलकर अपनी जान को खतरा बताते हुए सुरक्षा की गुहार लगाई थी। ब्रजेश शर्मा पर हुए हमले का आरोप परिजनों ने भाजपा प्रत्याशी निशांत वशिष्ठ और उसके साथियों पर लगाया है।

भाजपा के इस नेता ने खोला मेरठ निकाय चुनाव में हार का राज
मामला बुलंदशहर के अनूपशहर थाना क्षेत्र का है। यहां अनूपशहर नगर पालिका के चुनाव में बसपा के टिकट पर ब्रजेश शर्मा ने जीत हासिल की थी। बसपा प्रत्याशी ब्रजेश शर्मा ने भाजपा प्रत्याशी को 510 वोटों से हराया था। बता दें कि सोमवार की देर शाम को बसपा के नवनिर्वाचित चेयरमैन ब्रजेश शर्मा रोज की तरह गंगा घाट पर मछलियों को दाना डालने के लिए गए थे। परिजनों की मानें तो ब्रजेश शर्मा जब दाना डालकर घर लौट रहे थे तभी भाजपा प्रत्याशी ने अपने चार साथियों के साथ आए और ताबड़-तोड़ गोलियां बरसाकर बसपा चेयरमैन ब्रजेश शर्मा को गम्भीर रूप से घायल कर दिया। आरोपी वारदात को अंजाम देकर मौका-ए-वारदात से फरार हो गए। वारदात की सूचना पर पहुंची पुलिस ने आनन-फानन में गम्भीर रूप से घायल ब्रजेश शर्मा को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन डॉक्टरों ने उनकी गम्भीर हालत देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया। बता दें कि ब्रजेश शर्मा को दो गोली लगी हैं। वहीं पुलिस का कहना है कि इस मामले में उन्‍हें अभी तक कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। आरोपियों की तलाश की जा रही है। तहरीर मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

50 की जगह 32 हजार फ्लैटों का प्रपोजल सौंपने पर नोएडा के तीनों प्रधिकरणों को मत्रियों ने लगाई फटकार

सुरक्षा की लगाई थी गुहार
चेयरमैन ब्रजेश शर्मा के भाई राजीव शर्मा ने बताया कि सोमवार की सुबह अनूपशहर के पूर्व विधायक चौधरी गजेंद्र सिंह के साथ ब्रजेश शर्मा एसएसपी से भी मिले थे। एसएसपी से मिलकर उन्‍होंने अपनी जान का खतरा बताते हुए एक प्रर्थना पत्र दिया था, जिसमें अपनी सुरक्षा की गुहार लगाई थी।