24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दूसरे चरण के लिए बुलंदशहर से बसपा के योगेश वर्मा और कांग्रेस के बंशी पहाड़िया ने भरा नामांकन

बसपा प्र्त्याशी योगेश वर्मा ने भाजपा को उखाड़ फैंकने का किया ऐलान दूसरे चरण के लिए बुलंदशहर से दाखिल किए गए 5 नामांकन-पत्र कांग्रेस प्रत्याशी ने विकास की गंगा बहाने का किया ऐलान

less than 1 minute read
Google source verification
yogesh verma

दूसरे चरण के लिए बुलंदशहर से बसपा के योगेश वर्मा और कांग्रेस के बंशी पहाड़िया ने भरा नामांकन

बुलंदशहर. लोकसभा चुनाव की घोषणा होते ही नामांकन-पत्र दाखिल होने का सिलसिला भी शुरू हो गया है। उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में सोमवार को दूसरे चरण के लिए 5 नामांकन-पत्र दाखिल किए गए, जिनमें महागठबंधन से बसपा के योगेश वर्मा और कांग्रेस के बंसी पहाड़िया के अलावा तीन अन्य निर्दलीय प्रत्याशियों ने भी नामांकन-पत्र दाखिल किया है।


इस मौके पर गठबंधन की ओर से बसपा प्रत्याशी योगेश वर्मा ने भाजपा को उखाड़ फेंकने का दम भरा। योकेश ने कहा कि सर्व समाज और विकास के अलावा भाजपा को उखाड़ फेंकने का मुद्दा सबसे पहले है। भाजपा ने जो अत्याचार किया है, उसका हिसाब चुनावों में जनता से माध्यम से लेना है।


वहीं, कांग्रेस के प्रत्याशी बंसी पहाड़िया ने विकास की मुहिम चलाने की बात कही। नामांकन-पत्र दाखिल करने के बाद बंसी पहाड़िया ने कहा कि विकास में बुलंदशहर लोकसभा चुनावों में विकास के मुद्दे को लेकर जनता के बीच जाएंगे और विजय हासिल करेंगे।

उप निर्वाचन अधिकारी रविंद्र कुमार ने बताया कि सोमवार को यानी 25 तारीख को 5 नामांकन पत्र दाखिल हुए। इन में से 3 निर्दलीय और दो राजनीतिक दल के प्रत्याशी थे। उन्होंने बताया कि कुल मिलाकर अभी तक 15 नामंकन पत्र खरीदे गए हैं। गौरतलब है कि आज यानी मंगलवार को नामांकन-पत्र दाखिल करने की आखरी तारीख है।