1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बुलंदशहर: श्मशान घाट में महिला संग आपत्तिजनक हालत में पकड़े गए BJP नेता, लोगों ने बनाया वीडियो

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले से भारतीय जनता पार्टी (BJP) के एक नेता का शर्मनाक चेहरा सामने आया है। शिकारपुर कोतवाली क्षेत्र के कैलावन गांव स्थित श्मशान घाट में एक शादीशुदा महिला के साथ आपत्तिजनक हालत में पकड़े गए बीजेपी अनुसूचित जाति मोर्चा के जिला मंत्री राहुल बाल्मीकि का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

less than 1 minute read
Google source verification

Bulandshahar: स्थानीय लोगों के अनुसार, मंगलवार शाम श्मशान घाट में एक कार को संदिग्ध हालत में खड़ा देखकर लोगों ने जांच की तो कार में राहुल बाल्मीकि एक महिला के साथ आपत्तिजनक स्थिति में पाए गए। जैसे ही लोग मौके पर पहुंचे, राहुल बाल्मीकि को अर्धनग्न अवस्था में देखकर हड़कंप मच गया। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि राहुल ग्रामीणों के सामने माफी मांगते हुए उनके पैर पकड़ते नजर आ रहे हैं, जबकि महिला अपने चेहरे को दुपट्टे से ढकने की कोशिश कर रही है।

घटना के बाद राहुल बाल्मीकि मौके से फरार हो गया। सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि वीडियो वायरल होने और पहचान उजागर होने के बावजूद शिकारपुर पुलिस ने अब तक किसी भी प्रकार की कानूनी कार्रवाई नहीं की है। इससे स्थानीय लोगों में नाराजगी है और पुलिस की निष्क्रियता पर सवाल उठ रहे हैं।

बताया जा रहा है कि राहुल बाल्मीकि को बीजेपी ने अनुसूचित जाति मोर्चा के जिला मंत्री पद की जिम्मेदारी दे रखी है। इस पूरे मामले पर पार्टी की ओर से अब तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।

गौरतलब है कि कुछ दिन पहले मध्य प्रदेश के बीजेपी नेता मनोहरलाल धाकड़ का भी एक आपत्तिजनक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वे दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर एक महिला के साथ नजर आए थे। उस मामले में तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस ने केस दर्ज कर लिया था और उनकी कार को भी जब्त किया गया था।

लेकिन बुलंदशहर की इस घटना में पुलिस की चुप्पी और कार्रवाई न होना कई सवाल खड़े कर रही है। स्थानीय लोग आरोपी की गिरफ्तारी और निष्पक्ष जांच की मांग कर रहे हैं।