
बुलंदशहर। योगी सरकार में बुलन्दशहर पुलिस का शूट आउट आपरेशन जारी है। बुलन्दशहर पुलिस की 4 घण्टे के भीतर बदमाशों से दो अलग-अलग जगह मुठभेड़ हुई है। दरअसल नरौरा पुलिस की बाइक सवार तीन लूटेरों से देर रात मुठभेड़ हो गई।
वहीं सिकन्द्राबाद पुलिस की तड़के सुबह व्यपारी से रंगदारी मांगकर फरार चल रहे 20 हज़ार के इनामी से मुठभेड़ हो गयी। पुलिस के इस ऑपरेशन शूट आउट में 20 हज़ार के इनामी सहित दो बदमाशों को गोली लगी, जबकि दो बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए।
एक बार फिर जमकर बोली, पुलिस की गोली
दरअसल बुलन्दशहर की नरौरा पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ बदमाश कुछ दिन पहले अधिवक्ता से लूटी हुई बाइक पर सवार होकर लूट की एक अन्य बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए निकले हैं। पुलिस ने तुरंत नरौरा के पिलखना पुल के पास पहुंचकर बदमाशों की घेराबंदी की। खुद को पुलिस के बीच घिरता देखकर बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू करदी, जिसमें एक गोली नरौरा थाना प्रभारी महेंद्र की जीप के फ्रंट शीशे में जा लगी। गनीमत रही कि इस दौरान महेंद्र जीप से बाहर निकलकर पोजिशन ले चुके थे।
देर तक चली इस मुठभेड़ में पुलिस की एक गोली विनीत नाम के एक बदमाश को लग गई। पुलिस की माने तो विनीत पर आधा दर्जन गंभीर मामले दर्ज हैं, जबकि विनीत अपने दो साथियों के साथ जिस बाइक पर सवार था वो भी अधिवक्ता से लूटी गई बाइक है। पुलिस ने घायल बदमाश विनीत को बाइक, तमंचा, और कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दो अन्य बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए। वहीं पुलिस ने घायल हुए बदमाश को गन पॉइंट पर लेकर गिरफ्तार कर लिया।
वहीं दूसरी ओर बुलन्दशहर की सिकन्द्राबाद पुलिस ने भी खुर्जा रोड़ पर 20 हज़ार के इनामी संजय की घेराबंदी की तो यहां भी इनामी संजय ने पुलिस टीम पर फायर झौंक दिया। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए संजय को गोली मारकर घायल कर दिया। पुलिस की माने तो संजय ने एक व्यपारी से रंगदारी मांगने के मामले में फरार चल रहा था, जब पुलिस ने इस इनामी को पकड़ने की कोशिश की तो बदमाश ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। सिकन्द्राबाद और नरौरा पुलिस ने दोनों घायल बदमाशों को ज़िला अस्पताल में भर्ती करा दिया है।
बुलन्दशहर की नरौरा और सिकन्द्राबाद पुलिस ने दोनों बदमाशों से तमंचे, कारतूस और दो बाइक बरामद कर घायल बदमाशों को ज़िला अस्पताल में भर्ती करा दिया है। वहीं नरौरा पुलिस फरार हुए दोनों बदमाशों के लिए इलाके में नाकाबंदी कर आरोपियों की तलाश कर रही है।
Published on:
05 Apr 2018 01:53 pm
बड़ी खबरें
View Allबुलंदशहर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
